Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गोरखपुर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार कर रहा कार्रवाई

अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन मे उप आबकारी आयुक्त, गोरखपुर प्रभार और जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर आज  दिनाक 02.12.2025  आबकारी निरीक्षक सेक्टर -2 श्याम कुमार गुप्ता  आबकारी निरीक्षक विपिन कुमार राय सहजनवां आबकारी निरीक्षक खजनी  सुधीर कुमार आबकारी निरीक्षक कम्पियर गंज श्याम नारायण वर्मा और आबकारी निरीक्षक  पुंकेश सिंह गोला औरप्रवर्तन 1 गोरखपुर आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता की संयुक्त  टीम द्वारा ग्राम अमूर तानी थाना- राजघाट में दविश दिया गया । दबिश मे लगभग 110लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके से एक दर्जन भट्टियो को तोड़ा गया साथ ही 300 किलो लहन भी नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम के अन्त॔गत  02अभियोग पंजीकृत किया गया

Post a Comment

0 Comments