आज दिनांक 26.11.2025 को संविधान दिवस के अवसर पर जेल अधीक्षक डी०के० पाण्डेय व समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों तथा बन्दियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलवायी। इस अवसर पर विद्वान अधिवक्ता ने संविधान के विशेषता को बताते हुए कहा कि देश की एकता व अखण्डता इसी संविधान के कारण है। अधिवक्ता मो० राफे एवं अधिवक्ता मो० आसिम, प्रतिनिधि ऐ०पी०सी०आर० लखनऊ ने उपस्थित होकर उन्होंने बताया कि जहाँ संविधान हमारे अधिकार का वर्णन करता है वही हमें अपने कर्तब्यों के बारे में सतर्क करता है। अन्त में अधीक्षक जिला कारागार डी०के० पाण्डेय ने बन्दियों को जाति धर्म व लिंग के आधार पर समानता का व्यवहार करने के सम्बन्ध में संविधान में दिये गये अधिकारों की चर्चा की तथा सभी को संविधान की भावना के अनुसार आचरण करने की सलाह दी तथा आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर, मनोज मिश्रा, उप कारापाल अमिता श्रीवास्तव, कृष्णाकुमारी, एवं अन्य कारागार कर्मी उपस्थित रहें।
0 Comments