एम्स गोरखपुर में 14 नवम्बर 2025 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव (पीएमएसएसवाई) श्रीमती अंकिता मिश्रा बुंदेला, आईएएस का दौरा आयोजित किया गया। यह दौरा संस्थान की शैक्षणिक, अनुसंधान तथा स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर हो रही प्रगति की समीक्षा और प्रेरणा का अवसर बना।
दौरे की शुरुआत कार्यकारी निदेशक द्वारा विस्तृत प्रस्तुतीकरण से हुई, जिसमें सभी डीन, उपनिदेशक (प्रशासन), चिकित्सा अधीक्षक, अधीक्षण अभियंता तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान संस्थान की नवीन परियोजनाओं, शैक्षणिक गतिविधियों, अधोसंरचना विकास तथा सेवा विस्तार से संबंधित प्रगति साझा की गई।
संयुक्त सचिव ने डे केयर कीमोथेरेपी यूनिट का उद्घाटन किया और कैंसर रोगियों से संवाद किया। उन्होंने टीम द्वारा रोगियों के प्रति प्रदर्शित संवेदनशीलता और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करने की सराहना की।
बाल दिवस के अवसर पर उन्होंने ‘पंख’ – बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए विकसित प्ले एंड एक्टिविटी नुक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बाल वार्ड में बच्चों से भेंट की तथा उपहार वितरित किए, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ।
दौरे के दौरान उन्होंने एमबीबीएस छात्राओं के छात्रावास का भी निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से बातचीत की। श्रीमती बुंदेला ने संकाय और विद्यार्थियों के साथ बातचीत में कहा कि स्नातक स्तर के छात्रों को शोध गतिविधियों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शोध कार्य में वृद्धि और विद्यार्थियों को नवाचार के प्रति प्रेरित करने पर बल दिया, जिससे विज्ञान आधारित सोच और साक्ष्यपरक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
समापन सत्र में, जो कार्यकारी निदेशक तथा समस्त वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ, उन्होंने संस्थान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एम्स जैसे संस्थान “राष्ट्रीय महत्व के संस्थान” हैं, जिन्हें जनता और सरकार दोनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सतत प्रयासरत रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने अधोसंरचना विस्तार और सुपर स्पेशलिटी सेवाओं को शीघ्र गति देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
श्रीमती बुंदेला के दौरे से एम्स गोरखपुर परिवार को नई प्रेरणा और उत्साह प्राप्त हुआ है। यह दौरा संस्थान की उस प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है जिसके तहत गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ, अग्रणी शिक्षा और अनुसंधान को पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक नई दिशा दी जा रही है।
0 Comments