आज बाल दिवस एवं विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा फ्लोट 24*7 नौका बिहार के सहयोग से रेस्टोरेंट प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आयोजित किया गया था। शिविर की शुरुआत फ्लोट 24*7 के जनरल मैनेजर तेज प्रताप एवं चीफ मैनेजर सी पी सिंह जी द्वारा रक्तदान करके किया गया। सीईओ प्राची सिंह जी ने बताया कि रक्तदान महादान है। दान की गई रक्त की दो बूंद किसी का जीवन बचा सकती है। सभी को वर्ष में कम से कम चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहता है। जीएम तेज प्रताप ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। चीफ मैनेजर सी पी सिंह ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। वर्तमान में रक्तदाता ही असली हीरो हैं, जो रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाते हैं, कोई फिल्मी हीरो नहीं। यह बात आयोजक प्रणय सिंह ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहीं। युवा इंडिया अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी। शिविर में रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर मे कुल 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जो न्यू जीवन चैरिटेबल ब्लड बैंक को भेजा जाएगा।
जहाँ इसका उपयोग बीमारियों, दुर्घटनाओं और सर्जरी से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा। इस दौरान अनामिका सिंह, अंजलि चौहान, नवनीत कुमार, मधुसूधन, सुशील प्रसन्ना, अनूप सिंह, जया तिवारी आदि मुख्य भूमिका में रहे।
0 Comments