Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गोरखपुर पहुंचे महानिदेशक कारागार, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर पं० राम प्रसाद बिस्मिल को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि


गोरखपुर। महानिदेशक कारागार पीoसीo मीना द्वारा जिला कारागार गोरखपुर का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम महानिदेशक कारागार पीसी मीना एवं उपमहानिरीक्षक कारागार गोरखपुर परिक्षेक एस०के० मैत्रेय द्वारा अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर मालपान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात महिला डायरेक्ट में महानिदेशक महोदय द्वारा महिला बंधिया को साल हाइजीन किट एवं महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों को कपडे व खिलौने वितरित किए । राष्ट्रीय एकता व अखण्डता दिवस पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती (राष्ट्रीय एकता अखण्डता दिवस) पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं एकता की शपथ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई गई। पाठशाला में बन्दियों के लिए बन रहे भोजन को चेक किया गया। बन्दियों के लिए आलू फूलगोभी की सब्जी तथा अरहर की दाल बन रही थी।   उच्च सुरक्षा बैरक, अस्पताल व अन्य बैरकों का निरीक्षण किया गया। बन्दियों को शासन द्वारा प्रदत्त विधिक सेवाओं एवं बन्दियों के समय पूर्व रिहाई के प्रकरणों के सम्बन्ध में जानकारी ली। महानिदेशक महोदय द्वारा बन्दियों की दयायाचिका/समयपूर्व रिहाई प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक बंन्दियों के लम्बित वादों के निस्तारण कराने का निर्देश दिया तथा बंन्दियों का समय से अदालत में पेश कराने का निर्देश दिया। महानिदेशक कारागार ने कारागार की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की तथा अधिकारियों को बंन्दियों के प्रति संवेदनशील एवं मानवीय व्यवहार अपनाने तथा कारागार सुरक्षा के प्रति सजक रहने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री दिलीप कुमार पाण्डेय जेलर अरुण कुमार कुशवाहा डिप्टी जेलर विजय कुमार, आदित्य कुमार जायसवाल, अमिता श्रीवास्तव, कृष्णाकुमारी, तथा जेल चिकित्साधिकारी डॉ० विनय राय उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments