मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर श्री राजकुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जिला कारागार गोरखपुर में भव्य दीपोत्सव का कार्यकम आयोजित किया गया बन्दियों ने विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और कारागार पर 5000 दीप चक गिर्दा, १० रामप्रसाद शहीद स्थल पर जलाए गए। ना० जनपद न्यायाधिश द्वारा बन्दियों की समस्त समस्याओं पर त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया लोक अदालत और छोटे छोटे केसों का त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। समस्त कारागार में हर्षोल्लास का वातावरण रहा जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय ने समस्त कारागार परिवार की तरफ से जनपद न्यायाधीश को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जिन बंदी के पास अधिवक्ता नहीं है या ऐसे बंदी जो जमानतदार के अभाव में अभी तक जेल में निरुद्ध है का प्रार्थना पत्र तैयार कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध करावे, जिससे उक्त बंदी के मुकदमें मैं अधिवक्ता नियुक्त कर वाद का निस्तारण कराया जाय।
इस अवसर पर कारागार में अन्य न्यायिक प्रशासनिक अधिकारी जेलर अरूण कुनार कुशवाहा डिप्टी जेलर विजय कुमार, आदित्य कुमार जायसवाल, अमिता श्रीवास्तव, कष्णाकुमारी, एवं अन्य कारागार कर्मी उपस्थित रहें।
0 Comments