Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सिटी सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल, गोरखपुर में थोराकोस्कोपी सफलतापूर्वक संपन्न

सिटी हॉस्पिटल, गोरखपुर में  थोराकोस्कोपी (Thoracoscopy) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह उपलब्धि हमारे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वत्सल भूषण गुप्ता  द्वारा हासिल की गई।
45 वर्षीय पुरुष रोगी, जिसे लंबे समय से बाएँ सीने में दर्द, खाँसी और सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायत थी, को सिटी हॉस्पिटल लाया गया। जाँच में रोगी के फेफड़ों में भारी मात्रा में पानी (Pleural Effusion) पाया गया। आगे की जांच में पता चला कि रोगी को टी.बी. (Tuberculosis) की आशंका है।
रोगी की स्थिति को देखते हुए, डॉ. वत्सल भूषण गुप्ता  ने न्यूनतम बेहोशी (Minimal Sedation) में मेडिकल थोराकोस्कोपी की प्रक्रिया की। इसके अंतर्गत प्ल्यूरल बायोप्सी (Pleural Biopsy) ली गई और ICD ट्यूब डाली गई। प्रक्रिया के दो दिन बाद रोगी के फेफड़े पूरी तरह फैल गए और उसकी स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ। इसके बाद ICD ट्यूब हटा दी गई और रोगी को स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिया गया।
हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट में क्रोनिक ग्रैनुलोमैटस इंफ्लामेशन (Chronic Granulomatous Inflammation) पाया गया जो कि टी.बी. (Tuberculosis) की पुष्टि करता है। तदनुसार रोगी का टीबी उपचार (ATT) प्रारंभ किया गया।
सिटी हॉस्पिटल परिवार के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इस तरह की आधुनिक प्रक्रिया ने न केवल रोगियों के इलाज के लिए नए रास्ते खोले हैं बल्कि प्ल्यूरल डिजीज़ डायग्नोसिस और उपचार में एक नया अध्याय जोड़ा है।
सिटी हॉस्पिटल का यह प्रयास क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा और मरीजों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

Post a Comment

0 Comments