श्राद्ध पक्ष, जो वर्ष में एक बार 15 दिनों के लिए आता है, पूर्वजों को स्मरण करने का विशेष अवसर माना जाता है। कोई गया, बिहार जाकर पिंडदान करता है तो कोई अपने घर में पंडित बुलाकर पूजा-अर्चना, पिंडदान और दान-पुण्य करता है।
इसी परंपरा को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए माता सेवा ट्रस्ट की संस्थापक श्रीमती शीला पांडे पिछले तीन वर्षों से अपने गाँव बरांव, देवरिया में “हमारे पेड़, हमारे पूर्वज” अभियान चला रही हैं। इस अभियान के तहत अब तक 200 से अधिक वृक्ष लगाए जा चुके हैं।
इस वर्ष श्राद्ध पक्ष पर श्रीमती पांडे ने जनपद के लोगों से अपील की है कि पिंडदान और दान-पुण्य के साथ-साथ अपने पूर्वजों की स्मृति में एक वृक्ष अवश्य लगाएँ। उनका कहना है कि यह कदम जहाँ पूर्वजों की याद को जीवित रखेगा, वहीं पर्यावरण की रक्षा में भी सहायक होगा।
माता सेवा ट्रस्ट इस अभियान के लिए पौधे निःशुल्क उपलब्ध करा रहा है। साथ ही, वन विभाग भी पौधों की आपूर्ति में सहयोग कर रहा है।
0 Comments