माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार आज मा० प्रभारी मंत्री एवं मत्स्य मंत्री *डॉ. संजय कुमार निषाद जी ने पुखराया तहसील (कानपुर देहात)* में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा बैठक की। बैठक में मा० मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में *बिजली आपूर्ति सुचारू* रखी जाए, लोगों की आवाजाही के लिए नावों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए तथा प्रभावित परिवारों के लिए *चिकित्सा सुविधा, दवाइयों और राहत सामग्री* तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए *फसल सर्वेक्षण कार्य शीघ्रता से* पूरा किया जाए, साथ ही *सड़क एवं सिंचाई व्यवस्थाओं* को दुरुस्त किया जाए। इसके साथ ही *भोजन वितरण, राहत शिविर और आवश्यक सुविधाएँ* समय पर पहुंचें, ताकि कोई भी बाढ़ पीड़ित परिवार असहाय न रहे। मा० मंत्री जी ने स्पष्ट किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि बाढ़ पीड़ितों को *तत्काल और पूर्ण सहायता* मिले तथा राहत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मा० मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद जी ने अपील की कि बाढ़ से प्रभावित लोग जिला प्रशासन द्वारा स्थापित *आपदा प्रबंधन टोल-फ्री नंबर 1077* पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि “कोई भी बाढ़ पीड़ित स्वयं को अकेला न समझे, प्रशासन हर समय उनकी मदद के लिए तैयार है। सभी पीड़ित इस नंबर पर कॉल करके तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते हैं।”
मा० मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद जी ने खुद भी *बाढ़ पीड़ित बनकर जिला आपदा प्रबंधन के टोल-फ्री नंबर 1077* पर कॉल किया और पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस हेल्पलाइन पर आने वाली प्रत्येक कॉल का तुरंत संज्ञान लिया जाए और सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान एडीएम, एसडीएम पुखराया, क्षेत्राधिकारी समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।
0 Comments