अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन मे उप आबकारी आयुक्त, गोरखपुर प्रभार और जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर आज दिनाक 11.09.2025 को आबकारी निरीक्षक सेक्टर -2 श्याम कुमार गुप्ता आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता सब इंस्पेक्टर अब्दुल जव्वाद प्रवर्तन की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सिकटौर में दबिश दी गई दबिश में चार भट्टियों को तोड़ते हुए मौके से बरामद 800 किलो लहन भी नष्ट किया गया तथा 75 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई तथा दो अभियोग भी पंजीकृत किया गया ।
0 Comments