मा० जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर श्री राजकुमार सिंह के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 12.09.2025 को जिला कारागार गोरखपुर में श्री पंकज श्रीवास्तव, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर की अध्यक्षता में महिलाओं को विधिक रूप से जागरूक करने हेतु "विधिक जागरूकता शिविर" का आयोजन किया गया। जिससे महिलाओं को त्वरित एवं सुगम न्याय प्राप्त हो सके। साथ ही एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया, गोरखपुर की निदेशक ऊषा दास व नोएल राबर्ट्स के सौजन्य से महिला बैरक में निरूद्ध बन्दियों में से 15 महिला बन्दियों को मरियम व तमन्ना द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण के अर्न्तगत सिलाई का प्रशिक्षण दिनांक 01.05.2025 से 31.07.2025 तक दिया गया। सिलाई प्रशिक्षण में कुशल कुल 09 महिला बन्दियों को श्री पंकज श्रीवास्तव, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश गोरखपुर ने प्रमाण-पत्र दिया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक डी. के पाण्डेय एवं प्रभारी जेलर विजय कुमार, डिप्टी जेलर आदित्य कुमार जायसवाल, अमिता श्रीवास्तव, कृष्णा कुमारी, महिला जेल वार्डर व अन्य कारागार कर्मी उपस्थित रहें।
0 Comments