मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर श्री राजकुनार सिंह के कुशल निर्देशन में श्री पंकज श्रीवास्तव अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा जिला कारागार, गोरखपुर का भ्रमण किया गया तथा बन्दियों को विधिक रूप से जागरूक करने के लिये "विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। श्री पंकज श्रीवास्तव, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में कारागार में लोक अदालत टलगाया गया जिसमें श्री मनीष कुमार तृतीय (जे.सी.डी/एफ.टी.सी), व श्री पराम दत्त शुक्ला, ए.सी.जे.एम-रेलवे गोरखपुर उपस्थित हुए। लोक अदालत में कुल 13 बन्दियों के प्रकरण का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक डी. के पाण्डेय, जेलर अरूण कुमार कुशवाहा डिप्टी जेलर विजय कुमार, आदित्य कुमार जायसवाल, व लीगल डिफेन्स काउंसिल के सदस्य गण व अन्य कारागार कर्मी उपस्थित रहें।
0 Comments