अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर में आज MBBS 2025 बैच के लिए उद्घाटन कार्यक्रम एवं व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ सहभागिता की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि 12 एयरफोर्स अस्पताल की विंग कमांडर डॉ. शबरीन सुल्ताना* रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की **कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ** ने की।
इस अवसर पर **डीन एकेडमिक्स डॉ. महीमा मित्तल, डीन रिसर्च डॉ. आनंद मोहन दीक्षित, डीन एग्ज़ामिनेशन डॉ. मनोज कुमार सौरेभ, डीन नर्सिंग डॉ. संतोष कुमार शर्मा** तथा **एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विकास श्रीवास्तव** ने छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित किया।
अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधनों में नवप्रवेशी छात्रों को सच्चे अर्थों में “हीलर”बनने, मानवता की सेवा को सर्वोच्च ध्येय मानने और चिकित्सा पेशे की मर्यादाओं का पालन करने का संदेश दिया।
व्हाइट कोट सेरेमनी के दौरान छात्रों ने चिकित्सकीय पेशे के **मूल्यों, नैतिकताओं और सेवा भाव** को आत्मसात करने की शपथ ली। इस अवसर पर संस्थान की **मिशन, विज़न और मूल्यों** को साझा किया गया तथा छात्रों को चिकित्सकीय शिक्षा की आगामी यात्रा के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
गौरतलब है कि **व्हाइट कोट सेरेमनी का मूल उद्देश्य** नवप्रवेशी छात्रों को यह अहसास कराना है कि वे केवल एक शैक्षणिक यात्रा पर नहीं, बल्कि एक ऐसे पेशे में प्रवेश कर रहे हैं जहाँ **मानवता की सेवा, सहानुभूति, करुणा और पेशेवर ईमानदारी सर्वोच्च मूल्य** हैं। यह समारोह विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ एक बड़े दायित्व और जीवनपर्यंत सेवा की शुरुआत का प्रतीक है।
अंत में, संस्थान प्रशासन की ओर से सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
0 Comments