Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

GST के संदर्भ में अधिकारियों ने की व्यापारियों से परिचर्चा

 दिनांक 22-09-2025 से लागू हो रहे NEXT GENERATION GST REFORMS से होने वाले बचत के सम्बन्ध में  संजय कुमार एडीसलन कमिश्नर ग्रेड-1, राज्य कर, गोरखपुर तथा  आदिल्य भारती, संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक), राज्य कर गोरखपुर के निर्देशों के कम में साहबगंज किराना माही के सभागार में व्यापारीयों के साथ एक परिचचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें वाणिज्य कर विभाग से  विकास द्विवेदी, सहायक आयुक्त, राज्य कर, खण्ड-6, गोरखपुर तथा  नीरज मौर्या, सहायक आयुक्त, गोरखपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया। व्यापारियों द्वारा Inverted Duty structure, Stock, ITC, Composition dealer के सम्बन्ध में धचर्चा की गयी जिसका समाधान किया गया। बताया गया जी०एस०टी० के दर में कटौती से टैक्स वडेन कम होगा, जिससे सीधे तौर पर Purchasing power बढेगी। जिससे आम आदमी, किसान, छोटे व्यवसायी, कर्मचारी और गृहणीयों को लाभ होगा। नयी दरों में आवश्यक वस्तुएं 0 से 5 प्रतिशत पर है तथा सामान्य बस्तुए 5 प्रतिशत पर आ गयी है। यह प्रगतिशील मॉडल गरीबों व मध्यम वर्ग के लिये विशेषकर लाभाकारी है तथा राजकीय कोष को भी सुरक्षित करेगा। 1

Post a Comment

0 Comments