अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में ज़िला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर -2 श्याम कुमार गुप्ता और पुलिस की टीम द्वारा थाना चिलुआताल के जीतपुर ग्राम में दबिश दी गई तथा दबिश कुल में 45 पौवे देशी 10 पौवे विदेशी इम्पीरियल ब्लू औए 7 कैन बीयर बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा सुसंगत धाराओ में कुल 01अभियोग थाना चिलुआताल मेंपंजीकृत किया गया।
0 Comments