अगर 10 वर्ष पहले की बात करें तो गोरखपुर में घंटाघर और गोलघर दो मुख्यता बाजारों का नाम सभी लोग जानते थे । मगर कालांतर में मेडिकल रोड विकसित होते हुए दूसरे गोलघर के रूप में उभर कर सामने आया है । जहां एक से बड़े एक मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स और भव्य शोरूम खुलते जा रहे हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 8 अगस्त 2022 को सुबह 11:00 बजे गोरखपुर के मेडिकल रोड स्थित एच एन सिंह चौराहे के पास विख्यात ब्रांडों में से ARROW और U.S.POLO ब्रांड के कपड़ों के शोरूम का भब्य उद्घाटन
पिपराइच के विधायक माननीय महेंद्र पाल सिंह ने इस शोरूम का उद्घाटन किया और अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह शोरूम ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली जनता को कम दाम में बढ़िया कपड़े उपलब्ध कराएगा । गोरखपुर शहर के आउटर में खुलने वाले यह शोरूम गांव से शहर में जाने वाली जनता के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जहां गांव की जनता को बहुत ज्यादा परेशान ना होकर अपने घर के आस-पास ही अच्छे और फैशनेबल कपड़े मिल जाते हैं ।
शोरूम के प्रोपराइटर नीरज गुप्ता ने अपनी भविष्य की योजनाओं के विषय में बताया कि हम लोगों का मुख्य उद्देश्य शहर के बॉर्डर पर शोरूम खोलना है ताकि ग्रामीण जनता को बीच शहर में जाकर बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना ना करते हुए उनके आसपास ही शहरी और फैशनेबल कपड़े उपलब्ध हो सके । हम भविष्य में अभी और भी प्रतिष्ठानों की शुरुआत करेंगे ।
0 Comments