Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में " मोदी @20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी " पुस्तक पर भव्य व्याख्यान का आयोजन


दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा 75वां आज़ादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत दिनांक 23 सितम्बर 2022 को दोपहर 03:00 बजे “मोदी@20, ड्रीम्स मीट डिलीवरी” पुस्तक पर व्याख्यान का आयोजन किया गया I दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र कानखेड़िया की अध्यक्षता एवं दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के महानिदेशक डॉ. आर. के. शर्मा के मार्गदर्शन तथा दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के सदस्य प्रो शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय, मेघालय के माननीय कुलपति प्रो. प्रभाशंकर शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे I 
प्रो. प्रभाशंकर शुक्ल ने “मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी” पुस्तक के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा करते हुए पीपीटी के माध्यम से श्रोताओं को बताया कि पुस्तक 5 अनुभागों में 21 अध्याय 22 ख्यातिलब्ध हस्तियों द्वारा मोदी जी के 20 वर्ष के कार्यकाल; 2001 गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर 2021 तक भारत के प्रधानमंत्री पद तक के समय में उनके सपनों के भारत को साकार करने में उठाये गए उनके महत्वपूर्ण कदमों, नीतियों एवं उनके कार्यान्वयन पर आधारित है I उन्होंने मोदी जी को प्रकांड ज्ञानी, निस्वार्थ, निडर, आध्यात्मिक रूप से प्रबुद्ध व्यक्ति के रूप में संबोधित किया I उन्होंने कहा कि मोदी जी ने राष्ट्र के गौरव को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है I इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि यह पुस्तक हमें बताती है कि हमंा कैसे जीना है; जब हम जन्म लेते हैं और हमारे मन में कल्पनाएँ आती हैं तो हम सपने देखते हैं, इन सपनों को हम कैसा पूरा करें, कैसे एक रास्ते से दूसरा रास्ता बनाएं, और अपनी कल्पना को विज्ञान की कसौटी पर कैसे कसना होता है, यह भी पुस्तक बताती है I उन्होंने बताया कि हमारे संविधान के रूप में जो गीता हमें मिली है,  उसमें हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी बताया गया है, अधिकार तो सभी को याद रहते हैं पर हम अपने कर्तव्यों को नहीं जानना चाहते I नवयुवकों को इन कर्तव्यों के माध्यम से ही एक उन्नत और प्रगतिशील भारत का निर्माण करना होगा, जब एक 72 वर्ष का व्यक्ति जो कि 18-18 घंटे कार्य करके बहुत ही निचले आर्थिक स्तर  से उठ कर प्रधानमंत्री जैसे सर्वोच्च पद पर आसीन होता है, और केवल आसीन ही नहीं होता बल्कि एक कसबे, शहर, राज्य और राष्ट्र से भी ऊपर उठकर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बहुत ही आत्मविश्वास से अपनी निर्णायक भूमिका बनाता चलता है और अपने सपनों को फलीभूत करता है तो एक 18 वर्षीय युवा क्यों नहीं, अपने कर्तव्य के पथ पर चल सकता I पुस्तक में राजनीति के परिपेक्ष्य में  लिए गए प्रधानमंत्री के निर्णयों, जनकल्याणकारी नीतियों, समृद्ध भारत के लिए आर्थिक कदमों, महिला सशक्तिकरण, आधुनिक और उन्नतिशील तकनीकी, विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा नीति, प्रजातांत्रिक मूल्यों, नवीन विचारों से वास्तविकता का प्रस्फुटन, पर्यावरण और जलवायु संकट, विश्व बंधुत्व आदि अनेक विषयों में मोदी जी के अद्वितीय विचार और उनकी  लोकप्रियता की चर्चा प्रो. शुक्ल द्वारा बहुत ही सहज एवं सरल ढंग से की गई I  प्रो. शुक्ल ने बताया कि हमने अपनी आज़ादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना लिया है, यह पुस्तक हमें बताती है कि हमारे 100 वें अमृत महोत्सव पर भारत का स्वरूप क्या होगा; ऊर्जा के क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल के क्षेत्र में हम कब तक दुसरे देशों में निर्भर रह पाएंगें, हमें इनके विकल्प खोजने होंगे, तकनीकी के क्षेत्र में हम क्या कर सकते हैं और हम किस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों को विकसित कर पाएंगें और 2047 का भारत कैसा होगा ? इसी कल्पना को लेकर यह पुस्तक लिखी गई है I 

अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र कानखेड़िया ने कहा कि यह पुस्तक मोदी जी के व्यक्तित्व पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय एक तर्कसंगत दृष्टिकोण प्रकट करती है तथा विभिन्न क्षेत्रों पर मोदी जी के प्रभाव पर चर्चा करती है I यह पुस्तक इन बीस वर्षों में भारत को दुनिया के नेतृत्व करने हेतु तैयार होने तथा एक युवा ऊर्जावान राष्ट्र के रूप में उभरने की गाथा को प्रस्तुत करती है , साथ ही उन्होंने प्रो. शुक्ल के व्यक्तव्य को बहुत सराहनीय, सारगर्भित, प्रभावशाली और प्रेरणादायी बताया I

दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के सदस्य प्रो शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि यह पुस्तक मोदी जी के महान व्यक्तित्व से एक अवधारणा के रूप में विकसित होने की कहानी है जिसे एक संकलन के रूप में लिखा गया है I उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी ने भगवान श्रीराम की भावनाओं एव अनुगामी के अनुरूप निरंतर समन्वय एवं दूरदर्शिता से विकास कार्य किये हैं I

इससे पूर्व, महानिदेशक डॉ. आर. के. शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं श्रोताओं का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की I उन्होंने बताया कि मोदी@20, ड्रीम्स मीट डिलीवरी एक ऐसी पुस्तक है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विकास हेतु किए गए कार्यों का पूरा विवरण देती है I यह पुस्तक उन लोगों द्वारा लिखे गए लेखों का एक संग्रह है, जिन्होंने या तो मोदीजी के साथ मिलकर या अपने-अपने क्षेत्रों के  विकास में उल्लेखनीय काम किया है जैसे अमित शाह, लता मंगेशकर, अजीत डोवल आदि I इस पुस्तक में  मोदी जी की दूरदर्शिता का समावेश है I  इस कार्यक्रम में मंच व्यवस्था व अतिथियों के स्वागत हेतु संबोधन श्रीमती उर्मिला रौतेला, सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी द्वारा किया गया तथा पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी श्री के. एस. राजू द्वारा सभी अतिथियों को  धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ I

Post a Comment

0 Comments