पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ कारखाना मंडल गोरखपुर के तत्वाधान में कारखाने के संघ कार्यालय पर अजीत सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिस का संचालन मंडल मंत्री सुरेंद्र कुमार यादव ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए सहायक महामंत्री बजरंगी दुबे ने कहा पी0एल0बी0 बोनस का भुगतान 7000 न्यूनतम वेतन के बजाय ₹18000 न्यूनतम वेतन की गणना के आधार पर भुगतान करने की मांग की क्योंकि सातवें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन ₹18000 है जबकि छठे वेतन आयोग के न्यूनतम वेतन ₹7000 की गणना के आधार पर भुगतान किया जा रहा है। जिससे रेल कर्मचारियों का को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ, भारतीय रेलवे मजदूर संघ एवं भारतीय मजदूर संघ ,निरंतर यह मांग करता रहा है कि पी0एल0बी0 बोनस का भुगतान सातवें वेतन आयोग के न्यूनतम वेतन के आधार की गणना के अनुसार किया जाए।
केंद्रीय संगठन मंत्री संजय त्रिपाठी ने कहा कारखाने के तकनीशियन ग्रेड 2 के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही कई महीनों से लंबित है कार्मिक विभाग द्वारा कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है जिससे जिस कुशल कारीगर ग्रेड-।।। कर्मचारियों में आक्रोश पनप रहा है साथ ही साथ संघ द्वारा कोच वायरिंग शाप के कर्मचारियों के समस्याओं के लिए दिया गया ज्ञापन पर कारखाना प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं किया जबकि ज्ञापन दिया 2 महीने से अधिक का समय बीत चुका है। कारखाने की जलभराव, सामानों की कमी एवं इंसेंटिव बोनस की कटौती आदि समस्याओं को लेकर संघ दिनांक- 2 सितंबर 2022 को शाम 16:45 बजे मेन गेट के अंदर विरोध प्रदर्शन करेगा। इस पर भी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान ना होने पर संघ बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
बैठक में केंद्रीय कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार पांडे, मंडल संगठन मंत्री संजय राय, कार्यकारी सदस्य वीरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष खुर्शीद अली, उत्पादन एवं मिनिस्ट्रियल शाखा के मंत्री श्री पी0 के0 मिश्रा, मुरारी कुमार, अशोक कुमार चौधरी, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार बिट्टू ,राम नरेश कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, अनुज कुमार पासवान, अखिलेश वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments