Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

रेल मंत्रालय ने कर्मचारियों के पक्ष में अच्छा निर्णय लिया :- विनोद राय


गोरखपुर ,रवि गुप्ता 

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने रेल मंत्रालय द्वारा जारी पत्र पर   खुशी जाहिर करते हुए पत्रकारों को बताया कि आखिरकार रेल मंत्रालय को मानना पड़ा कि गैंगमैन /ग्रुप डी कर्मचारी जो उच्च शैक्षिक योग्यता के साथ रु 1800 ग्रेड पे  पर  भारतीय रेल में भर्ती हुए हैं। इतनी शैक्षिक योग्यता होने के बावजूद उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त नहीं होता है । ऐसे कर्मचारियों को अपनी योग्यता के अनुसार आगे बढ़ने के लिए एक अवसर प्रदान करनी चाहिए।
 ऐसे ही प्रपोजल को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ तथा नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन उठाता रहा है ।अंततः एक सफल परिणाम देखने को मिला । रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को यह दिशा निर्देश जारी किया गया है ग्रुप डी रू 1800 ग्रेड पे  में कार्य करने वाले कर्मचारी जिसकी शैक्षिक योग्यता उच्च स्तर का रहा हो की पदोन्नति   रू 1900 में किए जाएं । ऐसे कर्मचारी जो रू 1800 ग्रेड  पे  में 15 साल से कार्य कर रहे हो, उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देते हुए रू 1900 के ग्रेड पे  पर लाया जाए ।
महामंत्री विनोद राय ने आगे बताया कि माननीय रेलवे बोर्ड द्वारा सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक से इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगा गया है और यह भी निर्देश जारी किया गया है कि उनकी पदोन्नति में इतनी विलंब क्यों हुई उसका भी कारण स्पष्ट करना है।
 महामंत्री विनोद कुमार राय ने स्पष्ट किया है कि पूर्वोत्तर रेलवे में अनेकों ग्रुप डी कर्मचारी उच्च शिक्षा प्राप्त कर 1800 ग्रेड पे  पर कार्य कर रहे हैं, उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला ।ऐसे कर्मचारियों की सूची रेलवे द्वारा दिए गए मानक समय से पहले जमा कर दी जाएगी ।ताकि कर्मचारियों को जल्द से जल्द इस आदेश का लाभ मिल सके। महामंत्री एनएफआईआर डॉक्टर यम राघवैया जी को धन्यवाद दिया पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ कर्मचारियों की समस्याएं निरंतर उठाते रहते हैं ।

Post a Comment

0 Comments