Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

साहू समाज ( गोरखपुर ) ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

आज दिनांक 15 अगस्त 2022 दिन सोमवार को प्रातः 9.30 बजे साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के तत्वाधान में आजादी के 75 वे वर्ष के उपलक्ष में भारत सरकार एवम प्रदेश सरकार द्वारा पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोर शोर से मनाया जा रहा है उसी के अनुक्रम में साहू धर्मशाला खजांची चौराहा मेडिकल रोड गोरखपुर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे साहू समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जी के गुप्त द्वारा किया गया जिसमे सबसे पहले साहू समाज के सभी उपस्थित बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्वंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दिया । इस कार्यक्रम में श्री लालजी गुप्त जी द्वारा देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों का नमन करते हुए बताया की पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद,रामप्रसाद बिस्मिल, खुदीराम बोस,मंगल पांडे,लाला लाजपत राय सहित देश के अनेको देश भक्तो ने अंग्रेजो से अपने देश को आजाद कराने में प्राणों की भी चिंता नहीं किया और न ही अपने परिवार की चिंता किया आज उन्ही वीर शहीदों की वजह से हम सभी इस आजाद देश में चैन से रह रहे है तथा हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए की देश की आन मान और शान पर किसी प्रकार का आंच नहीं आने देंगे चाहे इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े। Dr हरिश्चन्द्र गुप्त  ने भी आजादी के बाद देश में आई विकास की गति के बारे में भी विस्तार से बताया तथा इस 75 साल में हमारे देश के नागरिकों के जीवन स्तर में हुए बदलाव के बारे में चर्चा किया तथा अपने अपने बच्चो को उत्तम शिक्षा देने का अपील किया।इनके अलावा श्री विद्याशरण गुप्त, श्री वीएन गुप्त, रामरेखा गुप्त, श्री रामप्रताप गुप्त, गुलाब साहू,दयाराम गुप्त जी द्वारा भी देश की आजादी पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में डा. आर पी गुप्त, महामंत्री  जी के गुप्त,  वीएन गुप्त,  गौरीशंकर गुप्त,  लालजी गुप्त, डा एच सी गुप्त,रामरेखा गुप्त, रितेश गुप्त, किशोरी लाल गुप्त, योगेंद्र गुप्त, विद्या शरण गुप्त, ज्ञानधार गुप्त, विद्यासागर गुप्त, सी पी गुप्त,चंद्रिका प्रसाद गुप्त,श्री राधेश्याम गुप्त,प्रेमचंद गुप्त, एवम सैकणो साहू समाज के लोग थे।

Post a Comment

0 Comments