Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

साहू समाज गोरखपुर की बैठक संपन्न,शुरू हुआ जनसंपर्क अभियान ।

 साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल का मासिक बैठक हुआ जिसमे महामंत्री  जी के गुप्त द्वारा उपस्थित समस्त स्वजातीय भाईयो के समक्ष समिति के उत्थान में तेजी लाने के लिए दो तीन बिंदुओं पर चर्चा किया गया जिसमे महत्वपूर्ण बिंदु यह था की अपने समाज में सरकारी सेवारत अथवा सेवानिवृत लोगो का एक डाटा संग्रह किया जायेगा जिसमे उनका नाम एवम पता सहित किस पद पर किस विभाग में कार्यरत है का विवरण होगा। आज के बैठक में इस कार्य हेतु समस्त स्वजातीय बंधुओ से अपील किया गया है की सभी लोग अपने अपने स्तर से यह सूचना संग्रहित करके महामंत्री जी के गुप्त के मोबाइल पर भेजेंगे जिसके बाद आगे की रणनीति बनाई जायेगी। साथ ही साथ आज समिति में आर्थिक कोष बढ़ाने के लिए भी चर्चा किया गया जिसमे निर्णय लिया गया की महीने में एक बार न्यूनतम 200 रुपया या स्वेक्षा से कोई इससे अधिक धनराशि भी दे सकता है । ताकि इस फंड से समिति के उद्दश्यो की पूर्ति किया जा सके। आज श्री सी पी गुप्ता जी द्वारा कहा गया की इस वर्ष कक्षा 10 से लेकर उच्च शिक्षण संस्थाओं में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण होने वाले अथवा किसी बच्चे का सरकारी विभाग में नौकरी पाने वाले का स्वागत एवम अभिनंदन करना चाहिए तथा उन्हें कुछ उपहार देकर उनके मनोबल को बढ़ाना चाहिए जिस पर सभी लोगो ने अपना समर्थन किया । आज के बैठक में dr सूरज प्रकाश गुप्ता जी ने अपने विचार रखे तथा युवा सदस्य ज्ञान धर गुप्ता ने समिति के प्रचार एवम प्रसार के लिए एक वेबसाइट डेवलप करने तथा समिति के समस्त कार्यक्रमों को उस पर अपलोड करने तथा साथ ही साथ फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर भी डालने का सुझाव दिया ताकि अपने समिति का पब्लिसिटी हो सके। इस बैठक में महामंत्री जी के गुप्त ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित बंधुओ को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस बैठक में dr सूरज प्रकाश गुप्त,  राधेश्याम गुप्त,  विद्यासागर साहू,  विद्याशरण गुप्त,  ज्ञान धर गुप्त,  चंद्रभान गुप्ता,  रामरेखा गुप्त,  गौरीशंकर गुप्त,  एस एन गुप्त, चंद्रिका प्रसाद गुप्त,विकास गुप्त, रितेश गुप्त,एवम अनेक साहू समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।और आज ही चर्चा पर अमल करते हुए उपस्थित सभी लोगो ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments