पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर एक आपात बैठक हुई इसमें कर्मचारियों ने बताया महामंत्री विनोद राय से की मान्यता प्राप्त संगठन के लोग मुख्य पदों पर स्थापित होने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे हैं और सही कर्मचारियों को प्रताड़ित कराना चाहते हैं प्रशासन द्वारा आंख मूंदकर के तमाम नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है कर्मचारियों को किस तरीके से परेशान ह उसके लिए तमाम लोग षड्यंत्र कर रहे हैं और कर्मचारी दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं नियम सबके लिए एक होना चाहिए कोई भी हो पूर्वोत्तर रेलवे पर नियमों की अनदेखी हो रही है और कर्मचारी परेशान होकर के घूम रहे हैं महामंत्री से जो लोगों ने बताया प्रशासन को अवगत कराया जाए तमाम फाइल कर्मचारियों की पेंडिंग पड़ी हुई है जहां भी जिस डिवीजन में पड़ी हुई है किस नाते पड़ी हुई है नियम मान्यता प्राप्त संगठन के लिए अलग से बना हुआ है उनके लिए कोई नियम नहीं है गलत करा रहे हैं सारे कर्मचारी का सही कार्य होना चाहिए यही संगठन का कर्तव्य होता है महामंत्री विनोद राय ने कर्मचारियों को बताया कि जल्द ही महाप्रबंधक को अवगत कराया जाएगा पूर्वोत्तर रेलवे के समस्याओं से और निदान भी कराया जाएगा महामंत्री एनएफआईआर को भी अवगत कराया गया है कर्मचारी अपने अधिकारी के पास जाने में इतना डरे सहमे हुए हैं अपनी बात उनसे नहीं कर पाते हैं और जब संगठनों को अवगत कराता है तो उनको अच्छा नहीं लगता है आखिर कर्मचारी जाए तो कहां जाए इस पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ सभी समस्याओं का हल कराने के लिए प्रशासन से वार्ता करके कराने के लिए पूरा संभव प्रयास करेगा बैठक में एके सिंह देवेंद्र प्रताप यादव मनोज द्विवेदी एस सी अवस्थी कृष्ण मोहन मिश्रा जनार्दन गिरी बीपी मिश्रा कुलदीप मनी दीपक चौधरी ईश्वर चंद्र विद्यासागर उस्मान सिद्दीकी एके शुक्ला रामकृपाल शर्मा सहायक महामंत्री देवेश सिंह युवा नेता अंशुमन पाठक निशांत यादव मदन चौबे सतीश श्रीवास्तव विजय पाठक संगठन मंत्री दिनेश कुमार तिवारी कौशल कुमार जी वरिष्ठ नेता तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments