Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

रेलवे का निजीकरण तानाशाही को दर्शाता है :-विनोद राय

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय के नेतृत्व में केंद्रीय कार्यालय स्टेशन गेट पर निजीकरण और पोस्ट सरेंडर एनपीएस के विरोध में प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में सभी कर्मचारी  पदाधिकारियों ने एकजुट होकर के नारेबाजी किया की रेल को खून पसीने से रेल कर्मचारियों ने बनाया आज बनी बनाई रेल को निजी हाथों में बेचा जा रहा है रेल को लेने वाले एक भी लाइन या कुछ बनाए हो तो प्रशासन बताएं जब रेलवे सरकारी संपत्ति है तो लोग कहते थे सरकार की संपत इसको नुकसान नहीं करना चाहिए और शान से सभी एक समान उस पर राजा और रंक और फकीर सभी लोग चलते थे किसी व्यक्ति की जागीर नहीं रहती थी आज रेलवे कर्मचारी हो या जनता हो या रेल का अधिकारी हो सभी का नुकसान है क्योंकि निजी करण से तमाम परेशानियां आएंगी दादागिरी होगी और कम आय वालों के लोगों को पैसा नहीं मिल पाएगा ठेकेदार धांधली करेंगे 20000 के जगह पर 4000 5000 दे रहे हैं जहां भी निजी काम हो रहा है वहां के कर्मचारियों को पूछिए फर्जी तरीके से भर्ती का काम हो रहा है महामंत्री पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने कहा की एनएफआईआर के महामंत्री ने हर फोरम पर उठाया है और लड़ने के लिए आदेश दिया है और पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ अनवरत रेल विरोधी कार्यो के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी प्रदर्शन में समाज सेविका रजनी राय जी ने कर्मचारियों के मांगों पर सही ठहराते हुए समर्थन किया हर संभव संगठन को मदद करने के लिए बोला संगठन के संजुक्ता मंत्री राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने चुनाव के बारे में जोरदार ढंग से उठाया की संगठन का चुनाव नहीं होने के नाते पूर्वोत्तर रेलवे पर तानाशाही और निजीकरण का कारण बना है जितनी तेजी से पूर्वोत्तर रेलवे पर कर्मचारियों की पोस्ट सरेंडर हो रहे हैं और कहीं नहीं है उन्होंने कहा पूरे पूर्वोत्तर रेलवे के नौजवानों को और रेल कर्मचारियों को और जनता को और जनप्रतिनिधियों को इस लड़ाई में शामिल हो जाना चाहिए ।
प्रदर्शन में राजेंद्र प्रसाद भट्ट संयुक्त मंत्री डीके तिवारी संगठन मंत्री देवेंद्र प्रताप यादव संगठन मंत्री रामकृपाल शर्मा सहायक मंत्री किस मोहन मिश्रा मंडल मंत्री अकाउंट मुख्यालय मंडल मंत्री सतीश चंद अवस्थी हेमंत एबी पांडे विक्रम बीपी मिश्रा जी कुलदीप मनी दीपक चौधरी स्वाति  निशांत यादव अंशुमन पाठक ईश्वर चंद्र विद्यासागर सतीश श्रीवास्तव लक्ष्मी श्रीवास्तव आरडीसी परमात्मा सिंह मदन चौबे निशांत यादव दीपक पांडे जुझारू नेता कौशल किशोर वरिष्ठ नेता दुर्गेश श्रीवास्तव अविनाश चतुर्वेदी गोपाल जी ओपी सिंह पीयूष दुबे राम नारायण गुप्ता सुग्रीव सिंह , ज्योति आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments