स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत फेस-2 में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए ओडीएफ स्थायित्व पर विशेष ध्यान दिया गया है जिसमें पूर्व से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत सी आर एस पी, टी एस सी एन बी ए के अंतर्गत निर्मित कराए गए व्यक्तिगत शौचालयों में आवश्यकता अनुसार यदि किसी भी शौचालय में रेट्रोफिटिंग का कार्य कराया जाना है तो पंचायती राज विभाग की वेबसाइट पर उसे ऑनलाइन आवेदन करके उस शौचालय रेट्रो फिटिंग का काम करा सकते हैं।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 02 के अंतर्गत क्रियान्वयन हेतु जारी गाइडलाइन के अनुसार ओडीएफ की स्थिति को बनाए रखने के लिए पूर्व से निर्मित व्यक्तिगत शौचालय जो उपयोग में ना लाए जाने की वजह से अथवा अन्य तकनीकी कारणों से निष्क्रिय जो हो गए हैं उनके रेट्रोफिटिंग का कार्य पंचायती राज विभाग के 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से कराया जाना है जिसे टाइड फंड की धनराशि से उपयोग किया जा सकता है।
*स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 02 में क्या किया जाना है रेट्रोफिटिंग में।*
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य जन जिनका व्यक्तिगत शौचालय विभागीय योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन की धनराशि से निर्मित कराए गए हैं तथा शौचालय में आवश्यकतानुसार रिट्रोफिटिंग
1- सेप्टिक टैंक होने की दशा में आउटलेट पर सोख्ता गड्ढा का निर्माण।
2- एक गड्ढे वाले व्यक्तिगत शौचालय से दो गड्ढे वाले शौचालय में परिवर्तन।
3- जंक्शन चैंबर निर्माण।
4- सुपरस्ट्रक्चर कार्य
5- पैन ट्रैप, पानी टंकी व दरवाजा इत्यादि का कार्य किया जाना है जिस हेतु आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन करके अपने शौचालय को ग्राम पंचायत के माध्यम से सुधार सकता है जिससे कि वह प्रयोग योग्य हो जाएं और ओडीएफ का स्थायित्व बना रहे।
पंचायती राज विभाग के पोर्टल http//panchayati.up.nic.in पर महत्वपूर्ण लिंक ग्राम प्रधान के द्वारा पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल एवं की मांग हेतु आवेदन अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर साइबर कैफे मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप इतिहास के माध्यम से किया जा सकता है।
निदेशक पंचायती राज अनुज झा के द्वारा जारी पत्र के अनुसार निर्देश दिए गए हैं कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन की धनराशि एवं रिट्रोफिटिंग हेतु आवेदन के फलस्वरूप लोगों में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के आई ई सी मद से अभियान का भी प्रयोग किया जा सकता है।
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस टू में वित्तीय वर्ष 22 23 की कार्य योजना के अनुसार स्वच्छ शौचालय हेतु पात्र लाभार्थियों के लिए भारत सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु संबंधित सिटीजन द्वारा सर्वप्रथम एसबीएमजी पोर्टल या वेब लिंक http://sbm.gov.in/sbmphase2/homenew.aspx पर application form for IHHL पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के जिला समन्यवक बच्चा सिंह के द्वारा बताया गया कि जनपद के 20 विकासखंड में अब तक कुल 444 लाभार्थियों के द्वारा अपना आवेदन उक्त लिंक से स्वच्छ शौचालय निर्माण हेतु किया है जिसका सत्यापन ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सचिव के माध्यम से करने के उपरांत जिला स्तर से स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी के द्वारा लाभार्थियों के बैंक बचत खातों में पी एफ एम एस के माध्यम से दो किस्तों में रुपया 6000-6000 इस प्रकार कुल ₹12000 की धनराशि भेजी जाएगी शौचालय निर्माण के पश्चात विकास खंड पर तैनात खंड प्रेरकों के माध्यम से जियो टैग कराया जाएगा जियो टैग कराने के बाद द्वितीय किस्त के रूप धनराशि रुपया 6000 भेजी जाएगी।
0 Comments