Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

"नशे को ना और जीवन को हाँ" - डॉ महेंद्र पाल सिंह

पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा ज्ञानमती एजुकेशन एंड टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कालेज के बच्चो को ट्रैफिक नियमों के बारे में किया गया जागरुक एवं उनके द्वारा आयोजित नुक्कड नाटक में प्रतिभाग कर बालक/बालिकाओ का उत्साहवर्धन किया गया ।

आज दिनांक 17.06.2022 को चांनमती एजुकेशन एंड टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट गायत्री नगर कूड़ाघाट गोरखपुर के तरफ से नुक्कड़ नाटक एव  यातायात  जागरूकता अभियान का आयोजन रामगढ़ ताल के नौकायन पर किया गया जिसमे पुलिस अधीक्षक यातायात डा० महेंद्र पाल सिंह प्रतिभाग किए। तथा उन्होंने बताया कि नशे के सेवन करने से हमारी जज्मेंट लेने की क्षमता प्रभावित होती है , दूरी का सही अनुमान ना लगा पाने और ओवर स्पीडिंग के कारण अधिकांश दुर्घटनाएँ एवं जम्हाईं होती है , अतः नशा करके स्वयं का और दूसरों का जीवन असुरक्षित ना बनायें । यातायात नियमों का सही ढंग से पालन नहीं करते हैं तो किन किन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है वो इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा समाज में संदेश दिया गया और  बताया कि ट्राफिक नियमों का पालन ना करने पर उसके दुष्परिणामों को भी नाटक के माध्यम से दिखाया गया जिसको देखकर वहां पर मौजूद लोगों ने इस नुक्कड़ नाटक का जमकर तारीफ की और इससे सीख भी लिए की आगे से हम लोग यातायात नियमों का पालन स्वयं एवं अपने आसपास लोगों से करवाना है। और *उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोग अच्छे समाज की नींव है। और सर ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो आप लोग हमारे हेल्पलाइन नंबर 8081208567 पर शिकायत कर सकते हैं यदि कोई सुझाव हो तो भी इस नंबर पर आप लोग दे सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments