आज दिनांक 17 जून 2022 को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (PRKS) के मुख्यालय मंडल के कार्यालय पर महामंत्री विनोद राय ने मंडल मंत्री सतीश अवस्थी के नेतृत्व में एक शोक सभा रखा , जिसमे बी आर आई (एस एस ई )पुल गोरखपुर के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी गौरी शंकर जे ई जो की स्टेशन टीनीच के पास पुल पर कार्य कर रहा था कार्य करते दौरान ट्रेन से ठोकर लगने के दौरान नदी में गिर गए गिरने के कारण उसकी मृत्यु हो गई जबकि साथ के बहादुर साथियों ने बहुत प्रयास किया लेकिन बचा नहीं पाए अनंत कर्मचारी गौरी शंकर जे ई जी की मृत्यु हो गई ।
महामंत्री विनोद राय ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने इस घटना होने के बाद साथी कर्मचारियों ने जो साहस का परिचय दिखाया ,नदी में घुसकर करके कर्मचारी को बाडी को निकाला यह मानवता का परिचय है ऐसे कर्मचारियों को मैं नमन करता हूं इससे सभी को सीख मिलती है और भगवान से प्रार्थना करता हूं उस कर्मचारी को आत्मा को शांति मिले उनके परिवार वालों को दुख सहने की शक्ति दे और सभी धनराशि जल्द ही उसको परिवार को दिलाया जाए
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के समस्त पदाधिकारी गण एवं समस्त सदस्य के साथ एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और श्रद्धांजलि दी गई की ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार के लोगों को शक्ति प्रदान करें
इस अवसर पर डी के तिवारी देवेंद्र यादव कुलदीप त्रिपाठी दीपक चौधरी ईश्वर चंद्र विद्यासागर जय प्रकाश सिंह विनय शर्मा राजेश पांडे गंगेश प्रसाद अरुण शुक्ला कौशल कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
0 Comments