Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

डॉ एम राघवैया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा :- ए के सिंह




पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के प्रवक्ता ए के सिंह ने बताया है कि नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के राष्ट्रीय महामंत्री डा एम राघवैया आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से उनके कार्यालय में मिले। 
ए के सिंह ने बताया कि डा राघवैया ने सिलसिलेवार जिन बिंदुओं पर उनसे बात किया, उनमें प्रमुख रूप से रेल मजदूर संघों को मान्यता देने के लिए गुप्त मतदान शिघ्र से शिघ्र कराना, ग्रुप सी और डी के खाली पदों को तत्काल भरना, रेलवे स्कूलों को बंद करने के फैसले को वापस लेना , सातवें वेतनमान की विसंगतियों को दूर करना, पीएनएम में सहमति वाले मुद्दों को लागू करना, टिकट चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ का दर्जा देने के गठित समिति के रिपोर्ट को शिघ्र जारी करना, आउट सोर्सिंग के जरिए उत्पादन इकाईयां और वर्कशॉपों में काम  बंद कर विभाग द्वारा ही कराया जाना, रेलवे चिकित्सालयों में हर विधा के विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती करना, रात्रिकालीन कार्य भत्तो की सीलिंग सीमा को समाप्त करना, रनिंग स्टाफ के लाइन बाक्स को समाप्त करने के आदेश को वापस लेना, ट्रैक मेंटेनर कैटेगरी में ग्रेड पे 4200 देना, महिला कर्मचारियों को बढ़ती उम्र के साथ होने वाले जेनेटिक बदलाव से होने वाली दिक्कतों से राहत हेतु विशेष अवकाश देना, उनके कार्यस्थलों पर अलग से जनसुविधा की व्यवस्था करना, रिस्क एवं हार्डशिप  भत्तो का दायरा बढ़ाना जैसे तमाम मुद्दे शामिल थे।
ए के सिंह ने यह भी बताया कि मुश्किल से अर्जित की गई जमीनों को रीयल एस्टेट कारोबारियों के हवाले करने की नीति को रद्द किया जाए क्यो कि जमीनों का अधिग्रहण नहीं होने से रेलवे के विकास की तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है।
ए के सिंह ने बताया कि, पी आर के एस के महामंत्री विनोद कुमार राय ने डा राघवैया से आग्रह किया था कि जब भी वो रेलवे मंत्री से मिले तो उनका ध्यान इस बात की ओर दिलाएं कि पूर्वोत्तर रेलवे में परमानेंट महाप्रबंधक कभी कभी पोस्ट होते हैं और अधिकांश समय कामचलाउ महाप्रबंधक से ही काम चलया जा रहा है इसके चलते उनके स्तर के नितिगत निर्णय नहीं हो पा रहे हैं ।
विनोद कुमार राय के इस सवाल को भी डा राघवैया ने उठाया और एन ई रेलवे पर स्थाई महाप्रबंधक पोस्ट करने का आग्रह किया।
गुप्त मतदान को लेकर डा राघवैया ने कहा कि इनका विल्मबित होना लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और चिंतनीय है इससे फेडरेशन के नेताओं और रेलवे बोर्ड दोनों की विश्वसनीयता को आघात पहुंच रहा है।
रेलवे मंत्री ने डा राघवैया की बातों को बहुत ही ध्यान से सुना और प्रभावी कदम उठाने की घोषणा किया तथा सकारात्मक सुझावों के लिए डॉ राघवैया को धन्यवाद भी दिया।

Post a Comment

0 Comments