भारतीय रेलवे मजदूर संघ एवं सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के आवाह्न पर एक सूत्रीय मांग ( केन्द्रीय कर्मचारियों पुरानी पेंशन लागू करने) के लिए दिनांक 3/5/2022 से 6/5/2022 तक जनसंपर्क एवं जनजागरण के समापन के अवसर पर पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री जी के नाम सम्बोधित ज्ञापन यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय को शाम 4:55 बजे सौंपा |
इसके उपरांत कर्मचारियों का समूह यांत्रिक कारखाना गोरखपुर, स्टोर डिपो, कैरेज डिपो, सिग्नल कारखाना, आई ओ डब्ल्यू मध्य, साउथ, ब्रिज वर्कशॉप, आई ओ डब्ल्यू बिछिया, इन्जिनारिंग विभाग, विद्युत विभाग, स्टेशन, बी जी से पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय पहुँच कर प्रदर्शन किया |
तत्पश्चात पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के महामंत्री श्री जे पी गुप्ता के नेतृत्व में पुरानी पेंशन लागू करने का प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे के अनुपस्थिति में उनके सचिव महोदय को पुरानी पेंशन लागू करने के लिए ज्ञापन दिया ।
प्रदर्शन सभा के रूप में परिवर्तित हुआ |
सभा की अध्यक्षता केन्द्रीय उपाध्यक्ष पी के सिंह
सभा का संचालन सहायक महामंत्री बजरंगी दुबे ने किया | सभा को करते हुए महामंत्री श्री जे पी गुप्ता ने कहा कि न्यू पेंशन 2003 बनायी गयी जो तत्कालीन केन्द्र सरकार के अध्यादेश के द्वारा 1 अप्रैल 2004 से लागू किया गया इसके उपरांत केन्द्र सरकार बदल गयी |
नयी सरकार ने भी इस अध्यादेश को हर छ: माह पर आगे बढाती रही ,इस दौरान रेलवे बोर्ड में मान्यता प्राप्त फडरेशनों के महामंत्री न्यू पेंशन स्कीम का ट्रस्ट्री बन इस कर्मचारी विरोधी अध्यादेश लागू करने में सरकार का सहयोग किये तथा किसी भी राजनैतिक दल ने इस स्कीम का विरोध नहीं किया तथा 2013 में यू पी ए 2 सरकार ने संसद में बिल लाकर इस अस्थायी व्यवस्था को कानूनी जामा पहना दिया |
उस समय भी भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध संगठनों के अलावा किसी भी संगठन ने विरोध नहीं किया |
संगठन मंत्री संजय त्रिपाठी ने कहा कि आज जब न्यू पेंशन स्कीम के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारियों की संख्या बढती जा रही है तो चुनाव के डर से मान्यता प्राप्त फडरेशन झूठे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं |
केन्द्रीय कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि किसी एक संघ के प्रयास से यह हल नहीं होगा श्र पाण्डेय ने सभी फेडरेशन से संबद्ध संगठनों से आग्रह किया कि आइये आप नेतृत्व करिये हम आपके साथ संयुक्त संघर्ष को तैयार हैं |
सभा में श्री रवींद्र पाण्डेय, जनार्दन सिंह,कामेश्वर दूबे, अजीत शाही,अनूप कुमार, अजय सिंह, विजय, अशोक कुमार, कुंदन, राजेश यादव , घनश्याम पाण्डेय,वीरेंद्र सिंह,अभय सिंह, ओमप्रकाश,सत्यानन्द त्रिपाठी, पन्ने लाल, प्रशांत सिंह, पुनीत शुक्ला, भरत श्रीवास्तव, पी के दूबे, अशोक कुमार, दुर्गेश कुमार, वीरेंद्र सिंह कन्हैया कुमार भरत सिंह, सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे |
0 Comments