आज पीआरके एस के केंद्रीय कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं तमाम रेल कर्मी मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता करते हुए महामंत्री विनोद राय ने कहा की रामगढ़ ताल रेलवे कॉलोनी तोड़ने का टेंडर हो चुका है लेकिन वहां रहने वाले रेल कर्मियों को उचित आवास की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है जिन्हें आवास दिया भी गया है वह अत्यंत जर्जर स्थिति के मकान हैं इनमें रेल कर्मचारियों का रहना दूभर है जिन रेल कर्मियों ने मकान अभी तक नहीं छोड़ा है उन्हें आवास छोड़ने का भय दिखाया जा रहा है एवं आवासों के खिड़कियां इत्यादि निकाल कर उन्हें बेचा जा रहा है। श्री विनोद राय ने कहा कि एक तरफ तो अधिकारी रेल कर्मचारियों को पर्याप्त रेस्ट लेकर ड्यूटी करने की हिदायत देते हैं दूसरी तरफ उनके आवासों की यह स्थिति है जिनमें रेस्ट करना तो दूर रहना भी मुश्किल है। विनोद राय ने कहा की रामगढ़ ताल रेलवे कॉलोनी को तोड़ने का पीआर के एस की पूरी टीम विरोध करेगी और जब तक वहां रहने वाले रेल कर्मियों के उचित आवास की व्यवस्था रेल प्रशासन नहीं कर देता है तब तक रामगढ़ताल रेलवे कॉलोनी तोड़ने की कार्यवाही नहीं होने देंगे। श्री विनोद राय ने पी आर के एस की पदाधिकारियों के साथ रामगढ़ ताल रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण भी किया जिसमें एक महिला ने रोते हुए बताया कि उसके आवास की खिड़कियां तोड़ दी गई हैं और रहना मुश्किल है आवास अत्यंत जर्जर स्थिति में है कैसे रहें और क्या करें?
श्री विनोद राय ने कहा कि कर्मचारियों की इस दुर्दशा के लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार है और पी आर के एस रेल कर्मियों के साथ खड़ी है जो भी लड़ाई रेल कर्मचारियों की लड़नी होगी वह पी आर के एस लड़ेगी। बैठक में सर्व श्री ए के सिंह, मनोज द्विवेदी, डीके तिवारी, एस सी अवस्थी, एके शुक्ला, देवेश सिंह, अंशुमाल पाठक, दीपक
चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, ओपी सिंह, विक्रम, ए बी पांडे, हेमंत कुमार इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments