सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ के निर्देशानुसार 04.05. 2022 से 06.05.2022 तक चलाये जा रहे राष्ट्र व्यापी अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 04.05,2022 क़ो संघ द्वारा गोरखपुर मंडल के स्टोर डिपो, गोरखपुर में जन सम्पर्क व आम सभा की गयी, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती रीता मिश्रा, व संचालन अभय सिंह ने किया ।
सभा क़ो सम्बोधित करते हुए महामंत्री जे पी गुप्ता ने रेल कर्मचारियों क़ो मिलने वाला पी एल बी वोनस ₹7000/ मासिक वेतन पऱ किया जा रहा है, जबकि हमरा न्यूनतम वेतन ₹ 18000/ हो गया है, इसलिए वोनस की गणना ₹18000/ के आधार पऱ की जानी चाहिए. सभा क़ो सम्बोधित करते हए सहायक महामंत्री बजरंगी दूबे ने, कहा कि भारतीय रेल, देश रक्षा में द्वितीय पंक्ति क्षेत्र है, क्योंकि भारतीय सेना के जवानो, उनके हथियार, वाहन , खाद्य सामग्री सहित सभी सामानो एक जगह से दूसरी जगह, ले जाने क़ा कार्य करती है , भारतीय रेल क़ो रणनीतिक क्षेत्र नहीं माना जाता है और नाही मान्यता प्राप्त फेडरेशनों ने इसकी मांग किया, जिसके दुष्परिणाम स्वरूप आज रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन के लाभ से वँचित हो रहे है,. परन्तु भारतीय रेलवे मजदूर संघ ने इस मांग क़ो प्राथमिकता से उठाया तथा भारतीय रेलवे क़ो रण नितिक क्षेत्र घोषित करने एवं पुरानी पेंशन लागू करने हेतु राष्ट्र व्यापी आंदोलन कर रहा है. सहायक महामंत्री ने सभी कर्मचारियों से अपने हितों की रक्षा के लिए संघ द्वारा दिनाँक 06.05.2022 क़ो सायं काल 17.30 बजे से महाप्रबंधक कार्यालय गोरखपुर पऱ आयोजित प्रदर्शन व सभा में भारी संख्या में भाग लेने की अपील करके जन समर्थन क़ा आश्वासन लिया . केंद्रिय संगठन मन्त्री संजय त्रिपाठी ने कहा जनवरी 2020 से जून 2021 तक फ्रिज डी ए एरियर क़ा भुगतान, तथा बिना किसी सीलिंग के रात्रि भत्ता के भुगतान, की मांग तथा सभी खाली पदों क़ो भरना आदि इन सभी मांगों लिए महा प्रबंधक कार्यालय पर दिनांक 06.05.2022 क़ो आयोजित सभा क़ो सफल बनाने में सहयोग क़ा आग्रह किया ।
. सभामें मंडल परामर्शदात्री सदस्य भारत सिंह, केंद्रीय कार्यालयमन्त्री कामेश्वर दूबे आदि पदाधिकारीयों सहित अन्य कार्यकर्ता एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
0 Comments