वैसे तो डॉक्टर संजय निषाद जब राजनीति में आए तभी से उनके समुदाय के लोगों ने उनको अपना अगुआ मान लिया था और हर सुख दुख की घड़ी में वह उनसे राय- मशवरा और सहयोग लेते रहते थे ।
मगर अब जनता ने जब डॉक्टर संजय निषाद का सहयोग करते हुए उन्हें कैबिनेट मिनिस्टर तक के पोस्ट तक पहुंचा दिया है, तब से मछुआ समुदाय में उत्साह तो दिखाई दे ही रहा है साथ ही उनके सम्मान में भी वृद्धि हुई है । इसके साथ ही साथ लोगों को इंतजार रहने लगा है कि डॉक्टर संजय निषाद कब गोरखपुर आएंगे और फरियादी अपनी समस्या लेकर उनके कार्यालय और आवास पर पहुंचकर अपनी बात रखेंगे ।
मंत्री बनने के बाद डॉक्टर संजय निषाद का दायरा भी बढ़ता हुआ दिख रहा है । वह अपने समुदाय के साथ-साथ अन्य सभी वर्गों के लोगों की समस्याओं को भी सुनने और निवारण करने में लगे हुए हैं । डॉक्टर संजय निषाद के साथ उनके दोनों पुत्र ,सांसद इं प्रवीण निषाद और विधायक इं सरवन निषाद कदम से कदम मिलाकर उनका साथ दे रहे हैं । इस समय डॉक्टर संजय निषाद वास्तव में गरीबों के मसीहा बनकर उभर रहे हैं । लोगों में अपनेपन की भावना इस कदर नजर आ रही है कि डॉक्टर संजय निषाद को अपने सामने देखकर लोग अपने आंसुओं को नहीं रोक पाते हैं और अपना दुख दर्द उनके सामने कहते हैं । डॉक्टर संजय निषाद भी लोगों को गले लगाते है तो कभी कंधे और सर पर हाथ रखते हुए उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि वह हर तरह से उनके साथ हैं और उनका सहयोग करेंगे ।
ऐसा ही एक नजारा आज गोरखपुर के निषाद पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में देखने को मिला जहां डॉक्टर संजय निषाद के आने की खबर के बाद फरियादियों का तांता लग गया था । भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कार्यालय के हाल और रूम भर जाने के बाद भी लोग सड़क पर धूप में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार कर रहे थे और डॉक्टर संजय निषाद अपने दोनों पुत्रों के साथ जनता की समस्याओं पर लगातार सुनवाई, संबंधित अधिकारियों से टेलिफोनिक वार्ता और अपने प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए दिख रहे थे ।
जनता का यही विश्वास इसी तरीके से अगर बना रहा तो यह कहना गलत ना होगा कि 2024 में भी निषाद पार्टी कुछ आश्चर्यजनक परिवर्तन लाएगी ।
0 Comments