पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ मुख्यालय मंडल द्वारा आज सुबह सी से ई / कार्य बिछिया , सी एच आई / बिछिया कार्यालय पऱ जन जागरण / संपर्क कार्य एवं कारखाना मंडल द्वारा यांत्रिक कारखाना गोरखपुर मेंन गेट के अंदर सभा कर कर्मचारियों क़ो अपने हितों की रक्षा हेतु जागरूक किया गया. सभा की अध्यक्षता श्री राजेश कुमार सिंह एवं संचालन मंडल मंत्री सुरेंद्र कुमार यादव ने किया।
सभा संम्बोधित करते हुए सहायक महामंत्री बजरंगी दूबे, बिना सीलिंग रात्रि ड्यूटी भत्ता का भुगतान, जीवन बीमा धन राशि रुपया तीस हजार से बढ़ाकर तीन लाख करने आयकर छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ा कर 8 लाख करने की मांग की. संगठन मंत्री, संजय त्रिपाठी, ने भारतीय सेना के भाति रेलवे क़ो रण नितिक क्षेत्र घोषित्त करने की मांग की. कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार पाण्डेय ने सभी रेल कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग तथा इसके सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने का आवाहन किया. सभा में मुरारी कुमार, योगेंद्र चौधरी, अशोक चौधरी, राम सागर चौधरी, जनार्दन सिंह, संजय राय, विट्टू, अरविन्द पांडेय, गोरखनाथ विश्वकर्मा, संजय मंडल, देश रत्न सागर, गिरिजेश श्रीवास्तव, संजय लकड़ा, अजीत सिंह, रितेश श्रीवास्तव, सहित आदि पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
0 Comments