Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ।


साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह अपराह्न 1 बजे से सायं 7 बजे तक साहू धर्मशाला खजांची चौराहा मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रोड पर संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि आदरणीय अमृत लाल साहू रिटायर्ड एडीएम तथा अतिविशिष्ट अतिथि  डा.उदयनारायण गुप्त, प्रत्यासी तमकुहिराज विधान सभा,  संजय गुप्त प्रत्यासी तमकुही, ज्योति प्रकाश गुप्त पूर्व चेयरमैन चौरी चौरा,  विनोद कुमार गुप्त पूर्व चेयरमैन फरेंदा, स्वदेश गुप्त आजमगढ़, रामचंद्र गुप्ता एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू चौपाल,  अनिल गुप्त अध्यक्ष साहू सामाजिक संगठन महराजगंज, राजित राम गुप्त एसडीएम,  डा. डी सी गुप्त उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का सुभारंभ साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के महामंत्री जी के गुप्त द्वारा मुख्य अतिथि तथा सभी अतिविशिष्ट अतिथियो का अभिनंदन एवम स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित स्वजातिय भाईयों, बहनों,माताओं,एवम बच्चो का भी आभार व्यक्त किया गया तथा उनका सहृदय अभिनंदन तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के उपाध्यक्ष श्री रामशरण साहू द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में अनेकों बच्चो एवं बच्चियों द्वारा नृत्य, संगीत कविता,तथा अन्य प्रस्तुति किया गया।जिसमे प्रतिष्ठा गुप्ता, सलोनी गुप्ता,अनुष्का गुप्ता,आनंदी गुप्ता, कृति गुप्ता तथाअन्य बच्चो ने प्रस्तुति प्रदान किया।मुख्य अतिथि श्री अमृत लाल साहू जी द्वारा अपने संबोधन में कहा कि अपने समाज द्वारा इस प्रकार का अयोजन बहुत ही सराहनीय है क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों में समाज के हर वर्ग के लोग इकट्ठा होते है तथा एक दूसरे से परिचय करके समाज को सुव्यवस्थित करने का कार्य करते हैं ।

Post a Comment

0 Comments