आज दिनांक 3 अप्रैल रविवार 2022 तदनुसार विक्रम संवत 2079 चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा के शुभ अवसर पर अपराहन 4:00 से अभिनंदन एवं गोष्टी का आयोजन कर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाइयां दी । सर्वप्रथम भगवान श्री रामचंद्र के चित्र पर माला अर्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ हुआ ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ अरविंद गांधी ने कहा भारतीय जलवायु के आधार पर हमारा नव वर्ष आरंभ होता है अतः यदि हम अंग्रेजी नववर्ष मनाते हैं तो बहु प्रचलित विक्रम संवत को भी अपने परिवार एवं मित्रों के साथ मनाएं जिससे सनातन संस्कृति का पुनः जागरण होगा।
मुख्य अतिथि चंद्र चटर्जी ने कहा सूर्योदय के साथ दिन का आरंभ होता है ना कि रात के अंधेरे में ।
परंतु अंग्रेजी नववर्ष को अज्ञानता के कारण रात्रि में मनाते हैं । चैत्र माह में भारतवर्ष में चारों और उल्लास का वातावरण होता है ,इसलिए हमारे देश में जितने भी पंचांगो में प्रचलित नववर्ष हैं वह सब इसी वसंत ऋतु में मनाए जाते हैं ।
अध्यक्ष उद्बोधन में अमित सोनी संघर्षी में संगठन विस्तार के लिए जोर दिया। संचालन अमित चौरसिया ने किया । अंत में आश्रम के महंत बायो गिरी महाराज के आशीर्वचन के साथ संगोष्ठी संपन्न हुई।
निम्न कार्यकर्ता गण विशेष रूप से आनंदपाल विनोद यादव अजय सेठ अमन जयसवाल ईश्वर नरवाल मल्लू गुरु सोनी चक्रवात तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
0 Comments