मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 मतदान स्थलों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग कराए जाने हेतु हिमांशु शेखर ठाकुर जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर को नोडल अधिकारी प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए जनपद के समस्त रिजनिंग ऑफिसर से संबंध स्थापित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान के दौरान मतदान स्थलों पर वेबकास्टिंग का कार्य सर समय सफलतापूर्वक संपादित किए जाने हेतु निर्देश प्रसारित किए गए हैं जिस के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने पूरी टीम के साथ सभी चिन्हित प्रभावशाली निगरानी हेतु ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायक रोजगार सेवक एवं विकास खंड स्तर पर तैनात सुपरवाइजर के तौर पर खंड प्रेरक एवं ब्लॉक मिशन मैनेजर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्मिकों का बुथवार वेबकास्टिंग कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं सभी संबंधित को संपूर्ण दिशानिर्देशों सहित तैनाती के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान क्रिटिकल एवं वल्नरेबल क्षेत्र के सभी मतदान स्थलों अथवा सहायक मतदान स्थलों को सम्मिलित करते हुए कम से कम 50% मतदेय स्थल जो भी अधिक हो पर वेबकास्टिंग कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर एवं पुरुषोत्तम दास गुप्ता अपर जिलाधिकारी प्रशासन इंद्रजीत सिंह मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी नौ विधानसभाओं हेतु नामित नोडल अधिकारियों के द्वारा वेबकास्टिंग का कार्य बेहतर निगरानी के तौर पर करते हुए बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए लाइव प्रसारण निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद द्वारा विभिन्न विधानसभाओं के तैनात कर्मी को जैसे पंचायत सहायक खंड प्रेरक ब्लॉक मिशन मैनेजर एवं रोजगार सेवकों का प्रशिक्षण का कार्यक्रम एनेक्सी भवन सर्किट हाउस में 2-32- 2022 को पांच विधानसभाओं कैंपियरगंज पिपराइच गोरखपुर नगर गोरखपुर ग्रामीण सहजनवा में लगाए गए कार्मिकों का एक 1 घंटे का प्रशिक्षण लाइव वेबकास्टिंग कराए जाने हेतु तकनीकी प्रशिक्षण एवं डेमो तथा फिल्म के माध्यम से प्रोजेक्टर पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप एस एन आर इ डाटा आज प्राइवेट लिमिटेड 3rd फ्लोर समुसी टावर प्लॉट नंबर 123 राव एंड राजू कॉलोनी बंजारा हिल्स हैदराबाद के सेवा प्रदाता के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दिनांक 24 -2- 022 को विधानसभा खजनी चौरीचौरा बांसगांव चिल्लूपार एवं सभी विधानसभाओं के रिजर्व कार्मिकों का प्रशिक्षण प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर 4:00 बजे तक एक 1 घंटे का विधानसभा वार प्रशिक्षण कराया जाएगा।
सभी नौ विधानसभाओं के लाइव वेबकास्टिंग के नियंत्रण हेतु कलेक्ट्रेट में स्थापित ई जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसकी निगरानी अपर जिलाधिकारी प्रशासन के द्वारा की जा रही है जिसका आज मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन के द्वारा निरीक्षण भी किया गया जिसमें प्रति विधानसभा 9 एलसीडी टीवी एवं एकत्रित एलसीडी टीवी तथा बूथों पर लगे कैमरे की निगरानी कंट्रोल रूम से अधिकारियों के द्वारा की जाएगी प्रत्येक बूथ की लाइव रिकॉर्डिंग हो गई कहीं किसी भी प्रकार की कहीं कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
विधानसभा कैंपियरगंज में 230 विधानसभा पिपराइच में 225 गोरखपुर शहर में 235 गोरखपुर ग्रामीण में 230 सहजनवा में 183 खजनी में 235 चौरी चौरा में 199 बांसगांव में 233 चिल्लू पार में 261 इस प्रकार कुल 2031 बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जाएगी इसमें कुल 1058 पोलिंग स्टेशन है।
सभी नौ विधानसभाओं में केवल लाइव वेबकास्टिंग हेतु कुल 1121 कार्मिक लगाए गए हैं जिसमें विधानसभा कैंपियरगंज 117 की प्राइस 103 गोरखपुर शहर 96 गोरखपुर ग्रामीण 109 सहजनवा 106 खजनी 156 चौरीचौरा 102 बांसगांव 192 चिल्लूपार 140 कार्मिकों की तैनाती की गई है।
इन सभी कार्मिकों की निगरानी हेतु 25 बूथ पर एक-एक सुपरवाइजर नामित किए गए हैं यह सभी सुपरवाइजर मतदान के दिवस में अपने 25 बूथों के क्षेत्र में रहकर सभी कार्मिकों की निगरानी करेंगे जिनके कुल 81 लोगों के द्वारा तकनीकी सहयोग एवं उसकी मॉनिटरिंग व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से की जाएगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर द्वारा बताया गया कि कुल 939 पंचायत सहायक 48 ब्लॉक मिशन मैनेजर 31 खंड प्रेरक एवं 171 रोजगार सेवकों की तैनाती की गई है जिसमें 252 रोजगार सेवक रिजर्व में रखे गए हैं।
वेबकास्टिंग में बच्चा सिंह जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं उनकी सहयोगी टीम आनंद चतुर्वेदी नीरज श्रीवास्तव अंकित मिश्रा आशीष चौधरी बृजेश कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर राजकुमार नईम अजय मौर्या एवं खंड प्रेरक रवि गुप्ता के द्वारा ऑडियो फोरम के माध्यम से सभी कार्मिकों से दूरभाष पर उनका लोकेशन एवं तथा प्रशिक्षण की संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी ली जा रही है। प्रशिक्षण एवं मतदान सकुशल संपन्न कराया जाएगा।
0 Comments