Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बादलता हुआ चौरी चौरा का माहौल , जीत की ओर भाजपा

वैसे तो इस समय गोरखपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र चर्चा का  विषय बने हुए हैं , लेकिन क्रांतिकारी धरती चौरीचौरा की बात कुछ अलग है, जहां से भाजपा के समर्थित प्रत्याशी सरवन निषाद अन्य लोगों को चुनौती दे रहे हैं।  चौरी चौरा में भाजपा प्रत्याशी सरवन निषाद जब भाजपा से टिकट लेकर आए तो कुछ लोगों द्वारा उनका विरोध प्रदर्शित किया गया मगर उनके  व्यवहार का आलम यह है कि उनके विरोधी ही उनके  प्रचार में लगे हुए हैं ।सरवन निषाद की अपील है कि भाजपा को जीताये सरवन निषाद तो एकमात्र प्रत्याशी है ।पहले कुछ विरोधियों द्वारा माहौल खराब करने का षड्यंत्र रचा गया, मगर सरवन निषाद हिम्मत न हारते हुए सारे विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए लगातार चुनाव  मैदान में डटे हुए हैं ।और आज उनकी मेहनत रंग ला रही है , उनका जनाधार बढ़ता हुआ नजर  आ रहा हैं ।चौरी चौरा विधानसभा का जनता का माहौल एक बार  फिर भाजपा की ओर झुकता हुआ दिखाई दे रहा है।

Post a Comment

0 Comments