गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सरवन निषाद इस समय तमाम विरोध का सामना करते हुए और उनका जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
जनसंपर्क के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें बाहरी कहा तो उन्होंने कहा कि मैं तो भारतवासी हूं ,भारत देश का नागरिक हूं ,पूरा भारत वर्ष मेरा है ,कृपया आप लोग मुझे क्षेत्र ,कस्बा और जिले में ना बाटे। आज भाजपा का डंका पूरे विश्व में बज रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने समाज को वह दिया है जो आज तक किसी सरकार ने नहीं दिया । इससे पहले की सरकारों के दौर में भी तमाम युद्ध हुए ,बीमारियां हुई मगर किसी ने एक अन्न का दाना भी गरीबों तक नहीं पहुंचाया मगर इस बार कोरोना महामारी के दौरान भाजपा सरकार ने हर जरूरतमंद को भोजन, दवाई आदि सुविधाएं पहुंचाई है ,औरतों को उज्जवला गैस के तहत सिलेंडर बांटे गए हैं, गांव गांव में विकास की गंगा बहाई गई है । कुछ क्षेत्र अछूते रह गए हैं ,मैं आप लोगों के आशीर्वाद से बचे हुए कार्यों को पूरा करने आया हूं।
वैसे तो जाति समीकरण और क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर चौरी चौरा क्षेत्र में तमाम लोग अपने जीते को सुनिश्चित मान रहे हैं मगर तमाम विवादों के बाद जिस तरह से सरवन निषाद नुक्कड़ सभाएं कर कर के लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का काम कर रहे हैं और हर अमीर - गरीब ,छोटे- बड़े, बुजुर्ग सबसे हंसते बोलते आशीर्वाद लेते हुए भाजपा का जनाधार बढ़ाने में लगे हुए हैं ,उससे यह कहना गलत ना होगा कि शायद चौरी चोरा में इस बार भी भाजपा सीट निकाल ले जाए , क्योंकि कुछ पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वैसे तो हमें अपने क्षेत्र का ही प्रत्याशी चाहिए था मगर जब ऊपर के लोगों ने कुछ निर्णय लिया है तो कुछ सोच कर ही लिया होगा और उनके निर्णय का सम्मान करना हमारा फर्ज है ।
0 Comments