वैसे तो इस समय गोरखपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र चर्चा का विषय बने हुए है जिसमे कैम्पीयरगंज भी एक है ।
जहां से भाजपा के फतेह बहादुर सिंह को अन्य लोग चुनौती दे रहे हैं । उन्ही लोगों में एक नाम विनोद कुमार सिंह उर्फ फौजी, काफी चर्चा में है जो भारतीय किसान यूनियन पार्टी के प्रत्याशी है। 320 विधानसभा कैंपियरगंज के प्रत्याशी विनोद कुमार फौजी भारतीय किसान यूनियन पार्टी के झंडे तले किसानों के हितो के लिए चुनाव लड़ रहे है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगो ने किसानों की उपेक्षा किया है। 13 महीने तक किसानों का संघर्ष चला उसमें 750 किसान शहादत दे चुके । इसलिए देश और प्रदेश के किसान को यह सबक सिखाने का कार्य हम लोग कर रहे है। ऐ सत्ता पक्ष के लोग, यह समझ लो, किसान अब जाग चुका है और किसान अब सदन का दरवाजा खटखटा रहा है और अब किसान का नेता अब सदन में बात करेगा। इसलिए भारतीय किसान यूनियन समाज पार्टी बनाकर अब सदन में पहुंचने का कार्य कर रहे हैं । इस समय अब जनता का जनाधार और किसानों का हौसला एक दम बुलंद है । किसान चाहता है हमारे बीच का किसान का बेटा उस सदन में पहुंचे ताकि हमारे आवाज को बुलंद करने का कार्य करें ।
0 Comments