आजकल हर 10 व्यक्तियों में से आठ व्यक्ति गैस से पीड़ित है गैस के कारण पेट में भी दर्द होना शुरू हो जाता है यह दर्द सीने में भी जा सकता है गैस के कारण सीने में दर्द होना मामूली बात है लेकिन कभी-कभी यह हार्ट अटैक और गैस सीने के दर्द में अंतर करना मुश्किल हो जाता है । *यदि यह लक्षण आए तो हो सकता है गैस* यदि गैस बनेगा तो जैसे अपच, पेट फूलना , हवा न खुलना , डकारे न आना , अधिक मात्रा में हवा खुलना , भूख में कमी , मिचली आना , उल्टी होना , और साथ ही सीने में भी कभी दर्द हो सकता है । *यदि यह लक्षण आए तो हो सकता है हार्ट का दर्द* हार्ट का दर्द है तो केवल दर्द नहीं आएगा उसके साथ दूसरा भी लक्षण आता है बाये सीने से दर्द होकर बाएं हाथ में आ जाएगा उसके साथ सांस फूलना , ज्यादा ठंडा पसीना आना , कमजोरी महसूस होना , जी मिचलाना और उल्टी भी हो सकता है । *यदि आपको हर्ट में दर्द हो तो ये करवा सकते हैं टेस्ट*। यदि आपको लेफ्ट साइड में दर्द है तो कुछ चेक अप जैसे ईसीजी , 2D एको , लिपिड प्रोफाइल , सीसीटीए , एम आर आई । *क्या ना खाएं*। 1) तेल वाला सामान बिल्कुल न खाएं 2) चाय व कॉफी का सेवन न करें 3) मैदा से बनी चीजों को न खाये है 4) धूम्रपान से दूर रहें। 5) तनाव न लें ।
0 Comments