Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

105 किलो चरस बरामद

दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर मसूरी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर गैंग का पर्दाफाश किया है। संयुक्त कार्रवाई के दौरान दिल्ली-यूपी की पुलिस ने मेरठ एक्सप्रेसवे के पास से दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 105 किलो चरस से भरी डस्टर गाड़ी बरामद की है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 4 करोड़ रुपए कीमत बताई गई है। पुलिस का कहना है कि गैंग के सदस्य नेपाल से गुप्त रास्तों के जरिए चरस लाकर देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई कर रहे थे। गैंग सरगना और उसका साथी फरार हैं। उन्हें और उनके नेटवर्क से जुड़े लोगों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।

एसपी ग्रामीण डा. ईरज राजा ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की खेप लेकर तस्कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के रास्ते सहारनपुर की ओर जाने वाले हैं। दिल्ली पुलिस ने इस इनपुट को मसूरी पुलिस से साझा किया और फिर दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास घेराबंदी कर दी। इसी दौरान पुलिस को एक्सप्रेसवे के पास गंगनहर पटरी पर नीले पुल के पास एक डस्टर गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका और तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर बनाए गए गुप्त केबिन से 105 किलो. चरस बरामद की। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों की पहचान दक्षिण सागरपुर दिल्ली जगदम्बा विहार निवासी संजीत और गीतांजलि पार्क निवासी अंकुर वर्मा के रूप में हुई है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि गैंग सरगना सागरपुर दिल्ली निवासी संजय और उसका साथी बबलू पंडित फरार हैं। उन्हें भी पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। एसपी ग्रामीण का कहना है कि बरामद चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ रुपए बताई गई है।

Post a Comment

0 Comments