गोरखपुर जिले के गुलरिया थाना क्षेत्र के सरहरी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा ठाकुरपुर नंबर 1 टोला शंकरपुर के बगहा बाबा स्थान से एक 17 साल की नाबालिग लड़की बरामद की गई ।
मौके पर पहुंची पीआरबी 112 लड़की को गुलहरिया थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी प्रभारी शैलेंद्र शुक्ला को किया सुपुर्द किया ।
चौकी प्रभारी सरहरी शैलेंद्र शुक्ला ने बरामद लड़की को SHO गुलरिया को किया सुपुर्द किया ।
लड़की से बात करने पर व अपना नाम पिंकी चौहान पुत्री विजय चौहान ग्राम मोहल्ला भट्ठा वार्ड नंबर 4 बढ़नी सिद्धार्थनगर बता रही है ।
0 Comments