गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मतदान शुरू हो गए यह आम मतदान नहीं बल्कि गोरखपुर के नौ विधानसभाओ का पोस्टल बैलट से मतदान आज से 28 फरवरी तक कला संकाय में बनाए गए बूथों पर लगभग 28000 पोस्टल बैलट मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलट बॉक्स में बंद कर रहे हैं वैसे तो 27 फरवरी तक बैलट पेपर से मतदान कर्मचारी कर सकेंगे अगर जिनका छूट जाएगा तो वह 28 फरवरी को मतदान बैलेट पेपर से कर्मचारी कर सकेंगे। कर्मचारियों में जो उत्सुकता दिखाई दे रही है इससे लग रहा है कि बैलेट पेपर द्वारा मतदान कीये हुए कर्मचारियों का मतदान अहम निर्णायक साबित होने वाला है लेकिन यह तो समय बताएगा कि कर्मचारियों ने किसके पक्ष में मतदान किया है लेकिन जिन के विपक्ष में किया है बहुत ही निर्णायक साबित होगा 18157 कर्मचारी जो चुनाव ड्यूटी में लगाए गए 8700 सर्विस वोटर तथा 700 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता मतदान करेंगे इसके अलावा कोविड-19 से ग्रस्त कोविड-19 मरीज अपने मताधिकार का प्रयोग बैलट पेपर द्वारा सकेंगे 1 दिन में कुल 2400 वोटर बैलट पेपर द्वारा वोट डाल सकेंगे 1200 प्रथम पाली व 1200 द्वितीय पाली में 4615 पीठासीन अधिकारी व 4615 मतदान अधिकारी प्रथम 4615 मतदान अधिकारी द्वितीय अपने मताधिकार का प्रयोग कर निर्णायक भूमिका निभाने का कार्य करेंगे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कला संकाय में चल रहे बैलट पेपर द्वारा मतदान कार्यों को सुचारू रूप से संचालित मतदान कार्यों की निगरानी जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह स्वीप/ कार्मिक प्रभारी/ सीडीओ इंद्रजीत सिंह रिटर्निंग अफसर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना बराबर निगरानी कर मतदाताओं व मतदान कर्मियों की मदद कर रहे तथा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बैडमिंटन हॉल वाणिज्य संकाय कला संकाय में बनाए गए स्ट्रांग रूम का रिटर्निंग अफसर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जहां विद्युत व जनरेटर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया ईवीएम व वीवी पैट रखने वाले कमरो के खिड़कियों को ईंटो द्वारा जुड़ाई कर बंद करने का कार्य किया जा रहा लेबरों कर्मचारियों को कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी दिए गए दायित्वों का निर्वहन समयानुसार कर अवगत कराएं जिससे किसी भी अप्रिय जैसे घटना होने की संभावना ना रह सके इसकी पूरी तैयारी जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में संपादित किया जा रहा।
0 Comments