Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कारागार मंत्री ने गोरखपुर कारागार का किया औचक निरीक्षण

आज दिनांक 12 जनवरी, 2026 को माननीय कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान व उप महानिरीक्षक कारागार परिक्षेत्र गोरखपुर  शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय द्वारा जिला कारागार गोरखपुर का विस्तृत भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम माननीय मंत्री ने कारागार के मुख्य द्वार पर स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इसके पश्चात, उन्होंने गोरखपुर की पावन धरती पर बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने बिस्मिल जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्र सेवा और साहस की अप्रतिम मिसाल है। इस दौरान उन्होंने जेल की व्यवस्थाओं, बंदियों के रख-रखाव और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। कारागार परिसर में आगमन के पश्चात माननीय मंत्री  ने कारागार के ऐतिहासिक कक्ष में स्थापित पंडित जवाहर लाल नेहरू  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पंडित नेहरू के ऐतिहासिक संदर्भों और कारागार से जुड़ी उनकी स्मृतियों को याद किया। माननीय मंत्री  ने कारागार परिसर में स्थापित गौशाला का भी सघन निरीक्षण किया। उन्होंने गौवंश के रख-रखाव, चारे की व्यवस्था और स्वच्छता की समीक्षा की। उन्होंने कारागार प्रशासन द्वारा गौ-सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और निर्देशित किया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए गौवंश के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। माननीय मंत्री जी ने विभिन्न बैरकों का भ्रमण कर वहां की साफ-सफाई और अनुशासन को देखा। उन्होंने बंदियों से बातचीत की और उनकी मूलभूत सुविधाओं (पेयजल, स्वच्छता, और स्वास्थ्य) के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री  ने बीमार बंदियों के इलाज हेतु उपलब्ध दवाओं और डॉक्टरों की उपस्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी बंदी के उपचार में कोताही न बरती जाए। कारागार की पाकशाला का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और पौष्टिकता की जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोजन निर्माण में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। माननीय मंत्री  ने जेल में चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उन्हें रचनात्मक कार्यों और व्यावसायिक प्रशिक्षण से जोड़ना आवश्यक है। माननीय मंत्री  जेल प्रशासन को जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा जेल मैन्युअल का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षक कुलदीप सिंह व  दिलीप कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ परामर्शदात्ना  विनय कुमार, जेलर  अरूण कुमार कुशवाहा एवं  नरेश कुमार तथा उप कारापाल  विजय कुमार,  आदित्य कुमार,  अमिता कुमारी एव कृष्णा कुमारी तथा कारागार के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें। माननीय मंत्री  ने जेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुधार कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और भविष्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


Post a Comment

0 Comments