गोरखपुर। मानवता की मिसाल पेश करते हुए जवाहिर बन्द्रावती सेना ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. अनुराधा मौर्या शालिनी व सहजनवां नगर पंचायत अध्यक्ष संजू सिंह ने 19 जनवरी 2026 को जिला कारागार गोरखपुर से दो बंदियों को रिहा कराया। सजा पूरी कर चुके इन बंदियों को आर्थिक तंगी के कारण अर्थदंड जमा न कर पाने से जेल में रहना पड़ रहा था। ट्रस्ट ने जुर्माना भरा और उन्हें ससम्मान मुक्त किया।रिहाई के दौरान बंदियों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी, साथ ही भविष्य में बेहतर नागरिक बनने का संकल्प। कार्यक्रम में जेल परिसर व गोशाला में भी सेवा कार्य किए गए। गोशाला में गायों को कैला व ब्रेड खिलाकर गो-सेवा की गई। वहीं, महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों, वृद्ध, बीमार व दिव्यांग बंदियों को फल, बिस्किट व पौष्टिक सामग्री वितरित की गई।जिला कारागार के प्रभारी अधीक्षक अरूण कुमार कुशवाहा ने कहा, "सेवा ही परम धर्म है। हमारा उद्देश्य समाज की मुख्यधारा से कटे लोगों की मदद करना है। ऐसे कार्यों से बंदियों को लगता है कि समाज उनके प्रति सहानुभूति रखता है।"
इस अवसर पर उपजेलर विजय कुमार, अमिता श्रीवास्तव, ट्रस्ट मंत्री धीरज सिंह, सुधांशु सिंह, प्रज्ज्वल सिंह व अन्य कारागार कर्मी मौजूद रहे।
0 Comments