Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन के 37वें कार्यकारिणी ने ली शपथ



 

जेसीआई गोरखपुर मिडटटाउन द्वारा 37वां इंस्टॉलेशन समारोह दिनांक 17 जनवरी को सायं 8:00 बजे, Courtyard by Marriott, Gorakhpur में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था की वर्ष 2026 की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी विधिवत संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव जी, माननीय नगर महापौर, गोरखपुर उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अतुल सराफ जी ने समारोह की गरिमा बढ़ाई।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों, पूर्व अध्यक्षों एवं पूर्व चेयरपर्सन द्वारा दीप प्रज्वलन तथा जेसिलेट बच्चों द्वारा गणेश वंदना के साथ हुई। 

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2025 के सचिव जेसी किशन अग्रवाल ने संस्था द्वारा वर्षभर किए गए समाजसेवी कार्यों की जानकारी सदन को दी।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जेसीआई सेन. नवीन के. अग्रवाल जी ने अपने प्रेरणादायी विचारों से उपस्थित सदस्यों का मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में इंस्टॉलेशन ऑफिसर के रूप में जेडवीपी, जेसीआई इंडिया – जोन 3, जेसी सूरज बग्गा जी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर HGF सी.ए. सौरभ अग्रवाल को जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन का नवनिर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया गया। इसके उपरांत वर्ष 2025 के अध्यक्ष जेसी आयुष गर्ग द्वारा नव-निर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।

मुख्य अतिथि डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव जी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए युवा नेतृत्व को समाजसेवा के माध्यम से आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया तथा संस्था को निरंतर जनहित में कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं।

विशिष्ट अतिथि श्री अतुल सराफ जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए संस्था से इसी प्रकार समाजसेवी कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते रहने की अपेक्षा की तथा युवा पीढ़ी को संस्था के माध्यम से प्रेरित होकर उच्च स्तर पर कार्य करने के लिए उत्साहित किया।

जेडवीपी जेसी सूरज बग्गा जी ने संस्था से जुड़े सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई एवं उन्हें जेसीआई पिन पहनाकर उनका स्वागत किया।

नव-निर्वाचित पदाधिकारी (वर्ष 2026)
कार्यकारिणी में अध्यक्ष जेसी सी.ए. सौरभ अग्रवाल, सचिव जेसी किशन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जेसी विभोर पोद्दार, उपाध्यक्ष जेसी बिट्टू जालान, जेसी निखिल बुधवानी, जेसी अनुपम अग्रवाल, जेसी अभिनव अग्रवाल, संयुक्त सचिव जेसी सौरभ जालान, जनसंपर्क अधिकारी जेसी विकास स्वरूप तथा निदेशक जेसी चंदन अग्रवाल, जेसी आयुष्मान केडिया, जेसी संदीप अग्रवाल, जेसी नमन स्याल, जेसी आदिश जैन, जेसी प्रतीक वैश्य शामिल रहे।

जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन लेडी विंग – वर्ष 2026
जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन लेडी विंग की कार्यकारिणी में चेयरपर्सन जेसीरेट तान्या जैसवाल, चेयर सेक्रेटरी जेसीरेट नेहा तिबरेवाल, कोषाध्यक्ष जेसी कृति गर्ग, संयुक्त सचिव श्वेता सिंह, उपाध्यक्ष जेसीरेट नेहा चौधरी, जेसीरेट वर्षा अग्रवाल, जेसीरेट पूजा राज, जेसीरेट अर्चना श्रीवास्तव, जेसीरेट हर्षिता अग्रवाल तथा निदेशक जेसीरेट आयुषी अग्रवाल, जेसीरेट आकांक्षा अग्रवाल, जेसीरेट रिया जैन, जेसीरेट अर्चना खटुवाला, जेसीरेट प्रतिभा जैन, जेसीरेट ज्योति गोयनका एवं फर्स्ट लेडी श्रीमती स्वीटी अग्रवाल शामिल रहीं।

कार्यक्रम के दौरान जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा वर्ष 2026 में समाजसेवा, नेतृत्व विकास एवं जनहित के कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

लकी ड्रॉ रहा आकर्षण का केंद्र
समारोह के दौरान लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा आकर्षक उपहार जीतकर कार्यक्रम का आनंद लिया।

उक्त कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्षों, पूर्व चेयरपर्सन के साथ-साथ संस्था के अन्य सम्मानित सदस्यगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

उक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी जेसी विकास स्वरूप द्वारा दी गई।


Post a Comment

0 Comments