आज के समय में जलवायु संकट, स्वच्छता से जुड़ी चुनौतियाँ तथा संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता की कमी समाज के समक्ष गंभीर प्रश्न खड़े कर रही है। इन्हीं मुद्दों पर युवाओं के साथ निरंतर संवाद, सीख और बदलाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए वी एम्ब्रेस ट्रस्ट द्वारा प्रेमचंद पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर, गोरखपुर में एक युवा मेला आयोजित किया गया।
यह युवा मेला बीते 1 वर्ष की 3C (Climate, Cleanliness & Constitution) यात्रा से जुड़े युवाओं के प्रयासों, सहभागिता और सीख का उत्सव था। इस यात्रा के दौरान युवाओं ने न केवल जलवायु, स्वच्छता और संविधान से जुड़े विषयों को गहराई से समझा, बल्कि अपने समुदाय और स्वयं के स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयास भी किए। कार्यक्रम के दौरान उन सभी युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जो इस 1 वर्ष की 3C यात्रा में लगातार जुड़े रहे और सक्रिय सहयोग देते रहे।
युवा मेले में संविधान से जुड़े इंटरैक्टिव खेल, सीखने आधारित गतिविधियाँ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन सभी प्रस्तुतियों की परिकल्पना, तैयारी और प्रस्तुति पूरी तरह युवाओं द्वारा की गई। इन रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से युवाओं ने संवैधानिक मूल्यों, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और स्वच्छता जैसे विषयों को प्रभावी और सरल ढंग से सामने रखा।
इस युवा मेले की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह रही कि कार्यक्रम का संचार, संचालन और संपूर्ण आयोजन भी युवाओं द्वारा ही किया गया। कार्यक्रम का संचालन मांडवी एवं शांध्वी द्वारा किया गया। इस संबंध में जानकारी वी एम्ब्रेस ट्रस्ट के संस्थापक नेविश द्वारा दी गई। 3C की 1 वर्ष की यात्रा में अर्जित सीख, नेतृत्व क्षमता और संवाद कौशल का उपयोग करते हुए युवाओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
वी एम्ब्रेस ट्रस्ट का मानना है कि ऐसे आयोजन केवल कार्यक्रम नहीं होते, बल्कि युवाओं की सीख, सहभागिता और सामाजिक परिवर्तन की सतत प्रक्रिया का उत्सव होते हैं। संस्था का उद्देश्य है कि युवाओं में **संवैधानिक मूल्य—समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय—**का विकास हो, ताकि वे एक जागरूक, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज और लोकतंत्र को सशक्त बना सकें। संस्था भविष्य में भी युवाओं के साथ मिलकर जलवायु, स्वच्छता और संविधान जैसे विषयों पर संवाद और जमीनी कार्य को निरंतर आगे बढ़ाती रहेगी।
0 Comments