गोरखपुर, 29 दिसंबर 2025: गोरखपुर के रेडिसन ब्लू होटल, मोहद्दीपुर में एक भव्य आयोजन में पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को 'पूर्वांचल रत्न' सम्मान से नवाजा गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एफएम फेवर द्वारा किया गया, जिसमें समाजसेवी, डॉक्टर, इंजीनियर, साहित्यकार, बिजनेसमैन और उद्योगपति जैसे विविध क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित किया गया।
समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष रूप से रुद्रपुर निवासी विद्याधर गुप्ता को 'पूर्वांचल रत्न' से सम्मानित किया गया। उनके अथक समाजसेवा कार्यों और क्षेत्रीय विकास में योगदान की सराहना की गई।इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन और माननीय राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री राधा मोहन अग्रवाल उपस्थित थे। दोनों गणमान्य अतिथियों ने श्री विद्याधर गुप्ता को 'पूर्वांचल रत्न' प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।यह आयोजन पूर्वांचल के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने और उनके योगदान को सार्वजनिक रूप से मान्यता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इसे क्षेत्रीय गौरव का प्रतीक बताया।
0 Comments