Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

कारागार गोरखपुर में नशा मुक्ति के लिए कार्यशाला का आयोजन

आज  जिला कारागार गोरखपुर में मानव कल्याण संस्था द्वारा संचालित जीवन संजीवनी नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र राप्ती नगर, मेडिकल रोड़, गोरखपुर और मच निषेध विभाग के, संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार गोरखपुर में नशा से दूर रहने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। नशा मुक्ति केन्द्र कि संचालिका मााधुरी तिवारी ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, समाजिक, एवं आर्थिक नुकसान के बारे में कारागार के बन्दीयों को रामझाया साथ ही यह भी समझाया कि यदि किसी परिवार के सदस्य नशा लेते है, तो वह परिवार किस तरह से टूट जाता है और जब परिवार टूटता है तो समाज पिछड़ता है और समाज पिछड़ने से देश पिछड़ता है।
मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के विशेषज्ञ डॉ० मुकेश सिंह ने कैदियों को सुई, सीरिन्ज, स्मैक, चरस, गाँजा के इस्तेमाल से शारीरिक क्षति, मानसिक एवं क्षति के नुकसान के बारे में बन्दीयों को, और इसका इलाज कैरो राम्भव है इस बात को विस्तार पूर्वक बाताया, और इससे दूर रहने कि सलाह दी, कार्यक्रम में मुख्य रूप से निदेशक माधुरी तिवारी, डॉ० मुकेश कुमार सिंह, परामर्शदाता सिद्धार्थ राय, गधु निषेध क्षेत्र अधिकारी संजीत कुमार मिश्रा मुख्य रूप से सम्मिलित थे।
इस अवसर पर जिला कारागार गोरखपुर के अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय, द्वारा नशें से शीघ्र मुक्ति हेतु उपायो पर प्रकाश डाला, वरिष्ठ परामर्शदाता विनय कुमार राय, नशे के विरूद्ध सामाजिक स्तर पर अभियान चलाने कि आवश्यकता पर जोर दिया, जेलर अरूण कुमार कुशवाहा, नशे से सामाजिक, आर्थिक दुष्प्रभावों तथा उनसे मुक्ति हेतु उपायों पर चर्चा की, नरेश कुमार, उप जेलर विजय कुमार, आदित्य कुमार जायसवाल, अमिता श्रीवास्तव, कृष्णा कुमारी, व कारगार के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments