Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन-2 की ट्रॉफी एवं पूर्वान्चल पैंथर्स की जर्सी का भव्य अनावरण

 
गोरखपुर शहर ने बुधवार को खेल इतिहास का विशेष क्षण देखा, जब उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) सीजन-2 की बहुप्रतीक्षित ट्रॉफी और स्थानीय प्रतिनिधि टीम पूर्वान्चल पैंथर्स की नई आधिकारिक जर्सी का भव्य अनावरण होटल क्लार्क्स इन ग्रेन्ड में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, खेल प्रेमी, मीडिया प्रतिनिधि और युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। पूरे समारोह का माहौल उत्साह, ऊर्जा और गौरव से सराबोर रहा।

समारोह की शुरुआत मंगलेश श्रीवास्तव महापौर गोरखपुर ने परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ किया। मंच पर सजी UPKL की ट्रॉफी और पूर्वान्चल पैंथर्स की नई जर्सी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से किया गया।
महापौर  मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा—
“कबड्डी मिट्टी की खुशबू से जन्मा खेल है। UPKL प्रदेश की नई पहचान बन रही है और पूर्वान्चल पैंथर्स जैसे दल पूर्वान्चल की छवि को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा रहे हैं।” लीग का स्वरूप पूरी तरह PKL के आधार पर तैयार।
कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं।
पिछले सीजन को टीवी व डिजिटल मिलाकर करोड़ों दर्शकों ने देखा।

इस बार मैचों का प्रसारण TV, दूरदर्शन, यूरोस्पोर्ट्स सहित 15 अंतर्राष्ट्रीय चैनलों पर होगा।
अनुमान है कि लीग को 100 करोड़ से अधिक दर्शक देखेंगे, जिससे यह उत्तर भारत की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स लीग बनने की ओर अग्रसर है।

जर्सी अनावरण के दौरान टीम के ओनर अरनव गुप्ता ने कहा—
“पूर्वान्चल पैंथर्स केवल एक टीम नहीं, बल्कि पूर्वान्चल की आशाओं और सपनों का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य है कि हर खिलाड़ी राष्ट्रीय मंच पर पहचान पाए।”
उन्होंने टीम की तैयारी, प्रशिक्षण और आने वाले सीजन की रणनीतियों पर पूर्ण विश्वास जताया। टीम के खिलाड़ियों ने विशाल जनसमर्थन को प्रेरणादायक बताया और नई जर्सी के साथ नई ऊर्जा और संकल्प से सीजन खेलने का संकल्प दोहराया।


Post a Comment

0 Comments