गोरखपुर। जिला कारागार गोरखपुर में जय श्री राधे माधव गोपाल चैरीटेबल ट्रस्ट रूद्रपुर देवरिया के पूज्य श्री अभियेन्द्र गर्गाचार्य जी महाराज द्वारा बन्दियों को श्रीमद्भागवत कथा रसामृत का पान कराया गया जेल अधीक्षक डी०के० पाण्डेय ने श्रीमद्भागवत पुराण और बालगोपाल भगवान श्रीकृष्ण जी का पूजन कर तथा आचार्य जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आचार्य प्रबर ने बन्दियों को आध्यात्म की महिमा सत्कर्म और परोपकार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बुराइयों से दूर रहने की बात कही तथा जेल अवधि में योग, प्राणायाम, व्यायाम, शिक्षा तथा भगवत भजन के द्वारा अपने को मजबूत बनाने आपराधिक प्रवृतियों से दूर रहने की प्रेरणा दिया। इस अवसर पर बन्दियों ने भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किया / कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वामी अरिहन्त, अनय व दिव्यांशु तथा आकाश वाणी की उद्योषिका जेल विजिटर अमृता धीर मेहरोत्रा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का प्रसारण पूरे करागार में तथा जेल के बाहर भी किया गया।
इस अवसर पर जेलर अरूण कुमार कुशवाहा, उप जेलर, आदित्य कुमार जायसवाल, अमिता श्रीवास्तव, विजय कुमार तथा कारागार के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
0 Comments